आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 का रोमांच अब सर चढ़ कर बोल रहा है, ऐसे में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी अबतक संतोष जनक रहा है. आज वर्ल्ड कप के 21वें मैच में भारत का मुकाबला यूएई से होने वाला है.  भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर जहां स्थानीय प्रशंसक संतुष्ट है वही वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि ‘’भारतीय टीम विश्व कप में फिलहाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है और शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पूल बी के मैच में उसे अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहिए.’’

‘’मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा और सुरेश रैना भी रन बनाए. भारत को नए खिलाड़ियों को उतार कर उनका मनोबल बढाना चाहिए क्योंकि यह सुनहरा मौका है. वे कमजोर टीम के खिलाफ खेल रहे हैं लिहाजा हार या जीत पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.’’

Advertisment
Advertisment

‘’रिजर्व खिलाड़ियों को शनिवार को उतारने में समझदारी है क्योंकि नॉकआउट चरण में अचानक कोई घायल हो जाए और आपको रिजर्व में से एक को उतारना पड़े तो उसके पास एक मैच का भी अभ्यास नहीं होगा. कमजोर टीम के खिलाफ रिजर्व खिलाड़ियों को आजमाने से टूर्नामेंट में आगे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए टीम तैयार रहेगी. मुझे लगता है कि भारत वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि फाइनल तक जीत की यह लय कायम रहे, भारत को यूएई के खिलाफ रिजर्व खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए, शिखर धवन और विराट कोहली अभी रन बना रहे हैं लेकिन यह जरूरी है कि टूर्नामेंट के बाद के चरण में यदि भारतीय टीम में किसी रिजर्व खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है तो उसे खेलने का अनुभव रहे.’’

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...