श्रीलंका निश्चितरूप से इस साल विश्वकप से पहले अपने 2 सीरीज भारत और न्यूज़ीलैंड से 5-0 से हार गया था, लेकिन फिर भी उसे हल्के में लेना गलती होगा, श्रीलंका इससे पहले 2007 और 2011 में विश्वकप फाइनल तक पहुंच चुकी है, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है, 1996 में पहली बार श्रीलंका ने विश्वकप टाईटल जीता था, उसके बाद से एक बार भी वो यह इतिहास दोहराने में असफल रहा है.

श्रीलंका विश्वकप इतिहास:

Advertisment
Advertisment

 

Year

Position

1975

Advertisment
Advertisment

पहले दौर से बाहर

1979

पहले दौर से बाहर

1983

पहले दौर से बाहर

1987

पहले दौर से बाहर

1992

पहले दौर से बाहर

1996

विजेता

1999

पहले दौर से बाहर

2003

सेमी-फ़ाईनलिस्ट

2007

उपविजेता

2011

उपविजेता

विश्वकप 2015 के लिये श्रीलंका टीम:

कप्तान:

एंजेलो मैथ्यूज

कोच:

मार्वनअटापट्टू

बल्लेबाज:

दिमुथकरुनारत्ने

तिलकरत्ने दिलशान

महेला जयवर्धने

दिनेश चंदिमल

लहिरूथिर्मिने

गेंदबाज:

सुरंग लकमल

लासिथ मलिंगा

धम्मिकाप्रसाद

नुवान कुलशेखरा

रंगना हेराथ

सचित्रासेनानायके

ऑलराउंडर:

एंजेलो मैथ्यूज

तिसारापरेरा

जीवन मेंडिस

विकेट कीपर:

कुमार संगकारा

 

कमजोरी:

1.अभी कुछ दिनों से संगकारा और जयवर्धने दोनों अपना फार्म खो चुके है.

2.मुख्य गेंदबाज मलिंगा अपने फार्म में नहीं है.

3. श्रीलंका पिछले 2 बार से फाइनल हार रही है.

 

मजबूती:

1.श्रीलंका की बल्लेबाजी क्रम संगकारा, दिलशान, मैथ्यूज और जयवर्धने जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है.

2. एंजलो मैय्थुज, तिसारा परेरा और जीवन मेंडिस तीनो आलराउंडर शानदार फ़ार्म में है.

3.श्रीलंका की कमान मैय्थुज जैसे अनुभवी और योग्य कप्तान के हाथो में है.

 

विश्वकप में श्रीलंका के लिये x-फैक्टर:

लहिरू थिर्मिन्ने:

विश्वकप 2015: टीम आकलन (एनालिसिस)- श्रीलंका 1

श्रीलंका के उपकप्तान लहिरू थिर्मिन्ने का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की पिचों पर शानदार रहा है, पिछले कुछ समय से वो अच्छे फार्म में है, इसलिए वो विश्वकप 2015 में श्रीलंका की तरफ से अहम भूमिका निभा सकते है.

 

प्रभावी खिलाड़ी:

1.तिलकरत्ने दिलशान:

विश्वकप 2015: टीम आकलन (एनालिसिस)- श्रीलंका 2

दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज में लम्बे समय तक पिच पर रुके रहने की योग्यता है, दिलशान तेजी से खेलते हुये श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में सक्षम है, विश्वकप 2011 के दौरान वो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे है, और इसमें कोई शक नहीं है, कि वो इसे दोबारा से दोहराएंगे.

 

2.महेला जयवर्धने:

विश्वकप 2015: टीम आकलन (एनालिसिस)- श्रीलंका 3

श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जयवर्धने श्रीलंका को विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभा सकते है, फ़िलहाल कुछ दिनों से जयवर्धने फ़ार्म में नहीं है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है, कि वो जल्द ही अपना फार्म वापस प् लेंगे.

3.लासिथ मलिंगा:

विश्वकप 2015: टीम आकलन (एनालिसिस)- श्रीलंका 4

 लासिथ मलिंगा मतलब यार्कर, मलिंगा विश्वकप के एक मात्र गेंदबाज है, जो अपने हर गेंद को यार्कर डाल सकते है, मलिंगा श्रीलंका की विश्वकप विजय में अहम भूमिका निभा सकते है, वो किसी भी बल्लेबाज को अपने यार्कर से परेशान कर के पवेलियन भेजने की क्षमता रखते है.

 

विश्वकप 2015 में श्रीलंका मैच की सारणी:

 

मैच सं.

डेट

खिलाफ

स्थान

समय

1

14-2-2015

न्यूज़ीलैंड

क्रिसचर्च

0330 IST

2

22-2-2015

अफगानिस्तान

ड्यूनडीन

0330 IST

3

26-2-2015

बांग्लादेश

मेलबर्न

0900 IST

4

1-3-2015

इंग्लैंड

वेलिंगटन

0330 IST

5

8-3-2015

ऑस्ट्रेलिया

सिडनी

0900 IST

6

11–3-2015

स्कॉटलैंड

होबार्ट

0900 IST

18 मार्च से क्वाटर-फाइनल

24 से 26 मार्च तक सेमीफाइनल

29 मार्च को मेलबर्न में फाइनल