टीम इंडिया के तारीफों का पुल बांधते हुए तेज गेंदबाज आर पी सिंह का मानना है कि मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया ने सही समय पर फॉर्म में वापसी कर वर्ल्ड कप में अन्य टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी है.

टीम इंडिया ने पूल-बी में अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं और वह अपने ग्रुप में टॉप पर चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और फिर उसके बाद त्रिकोणीय सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रही है, और आर पी सिंह भी इससे सहमत हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत की तरफ से 14 टेस्ट और 58 वनडे खेलने वाले आरपी सिंह ने कहा, ‘’भारतीय तेज गेंदबाजों की स्विंग गेंदबाजी से मैं काफी प्रभावित हूं. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि गेंदबाज पिच से मिल रही मदद का फायदा उठा रहे हैं.’’

उन्होंने भारत की पर्थ में यूएई पर जीत के बाद कहा, ‘’भारत निश्चित तौर पर ऐसी टीम दिख रही है जिसे विश्व कप में हराना आसान नहीं होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि अन्य टीमों की निगाह इस युवा टीम पर होगी. भारतीय गेंदबाजों ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने मोहम्मद शमी के बिना भी यूएई के खिलाफ प्रभावशाली गेंदबाजी की है.’’

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...