टी-ट्वेंटी विश्वकप की सभी टीम एक नज़र में

टी-ट्वेंटी विश्वकप 2016 क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने को है, प्रतियोगिता के सभी टीम की घोषणा हो चुकी है. टी-ट्वेंटी विश्वकप 8 मार्च से 13 अप्रैल के बीच खेला जाना है.

Advertisment
Advertisment

एक वर्ष प्रतियोतिता मे 16 टीमे भाग लेगी जिसमे से 10 टीम मुख्य राउंड मे खेलेगी, क्वालीफाई राउंड की 2 विजेता टीम टॉप 8 टीम के साथ प्रतियोगिता मे भाग लेगी.

इस वर्ष टी-ट्वेंटी विश्वकप मे कई बड़े खिलाडी नज़र नहीं आयेगे जबकि कुछ प्रतिभाशाली युवा नए चहरे विश्वकप मे पहली बार भाग लेगे.

टी-ट्वेंटी विश्वकप की सभी टीम के सदस्यो पर एक नज़र

अफगानिस्तान :

Advertisment
Advertisment

असग़र स्तैन्क्जई(कप्तान), नूर अली ज़दरान, मोहम्मद शहजाद, उस्मान घनी, मोहम्मद नबी, करीम सादिक, शाफिकुल्लाह, रशीद खान, आमिर हमजा, दवलत ज़दरान, गुल्बदीन नेब, समुल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह ज़दरान, हामिद हसन.

ऑस्ट्रेलिया :

डेविड वार्नर, आरोन फिंच, शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ(कप्तान), ग्लेंन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, पीटर नेविल, जेम्स फौल्क्नर, जोश हज्लेवुड, जॉन हास्टिंग, एडम ज़म्पा, असटन अगर, एंड्रू तये, नाथन कुलटर नाइल, उस्मान खवाजा.

बांग्लादेश :

मशरफे मोर्तज़ा(कप्तान), शकीब अल हसन, अबू हैदर, अल-अमिन-हसन, अरफत सनी, ममुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुशिफिक़र रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, नासिर हुसैन, नुरुल हुसैन, शब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद, इम्रुल कायेस, कमरुल इस्लाम रब्बी, मुख़्तार अली, शुवागाता होम.

इंग्लैंड :

एलेक्स हेल्स, जैसन रॉय, इयान मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड विसे, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, रीस टोपले, जेम्स विन्से, स्टीवन फिन, सैम बिलिंग, लियाम दावसन.

हांगकांग :
तनवीर अफजल (कप्तान), अज़ीज़ खान, अंशुमन राय, जिम अतकिनसन, बाबर हायत, रयान कैम्बल, क्रिस कार्टर, मार्क चम्पान, हस्सेब अमजद, नदीम अहमद, निज़ाकत खान, किंचित शाह, तनवीर अहमद, वकास बरकत, वकास खान.

भारत :  

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमस धोनी(कप्तान), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, रवि आश्विन, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, अजिंक्या रहाने.

आयरलैंड :

विलियम पोटरफील्ड, एंडी बैल्बरनी, जॉर्ज डकरेल, एंडी मैकब्रीन, टिम मुर्तघ , केविन ओ ब्रयान, एन ओ ब्रयान, स्टुअर्ट पोय्न्टर, बोयड रैंकिन, मैक्स सोरेनसेन, पॉल स्टर्लिग, स्टुअर्ट थोम्प्सन, गैरी विल्सन, क्रैग यंग.

नीदरलैंड :

वेसली बर्रेसी अहसान मलिक, पीटर बोरेन (कप्तान), मुदस्सर बुखारी, बेन कूपर, विवियन किंगमा, स्टेफन मायबर्ग, मैक्स ‘ओ’ दोवड, माइकल रिप्पोन , पीटर सीलार, सिकंदर ज़ुल्फ़िकार, लोगन वन बीक, टिम वन दर गुग्टें, रोएलोफ़ वन डर मार्वे, पॉल वन मीकेरेन.

न्यूज़ीलैण्ड :

केन विलियमसन(कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बौल्ट, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्तिल, मिचेल म्क्क्लेंघन, नाथन मैकुलम, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, हेनरी निचोल्ल्स, लूक रोंची, मिचेल सैन्तनर, इश सोढ़ी, टीम साऊथी, रोस टेलर.

पाकिस्तान :

शाहिद अफरीदी(कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, उमर अकमल, सरफ़राज़ अहमद, बाबर आज़म, इफ्तिखर अहमद, इमाद वासिम, अनवर अली, मोहम्मद इरफ़ान, वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज़, खुर्रम मंज़ूर, रुमान रईस.

स्कॉटलैंड :

प्रेस्टन मोम्म्सन(कप्तान), काइल केटजार , रिची बेर्रिन्ग्टन, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, कॉन डे लंगे, अलासदैर एवंस , माइकल लीस्क, मैट मचन, कालुम मैकलॉईड, गाविन मैन, जॉर्ज मुन्सी, सफ्यान शरीफ, रॉब टेलर, मार्क वाट.

दक्षिण-अफ्रीका :

फफ डू प्लेस्सिस(कप्तान), काइल अबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कोक, एबी डी विललिएर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, आरोन फन्गिसो, कगिसो रबाडा, रिले रूसो, डेल स्टेन, डेविड वीस.

वेस्ट-इंडीज :

डैरेन सैमी(कप्तान), सैमुय्ल बद्री, सुलेमान बेन, ड्वेन ब्रावो, डैरेन ब्रावो, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जैसन होल्डर, सुनील नरेन, किरेन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुल्स, लेंडील सिमोंस , जेरोम टेलर       

   

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...