भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा धोनी के सन्यास लिए बिना सिर्फ इस शर्त पर ऋषभ पन्त को मिलेगी जगह 1

चैंपियंस ट्राफी के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है, जबकि चैंपियंस ट्राफी के लिए 25 अप्रैल की डेड लाइन थी टीम का ऐलान करने के लिए लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक ऐसा नहीं किया, जिसका प्रमुख कारण आईसीसी और बीसीसीआई के बीच चल रहे राजस्व बटवारा प्रमुख कारण है इसके अलावा चयनकर्ता आईपीएल में कुछ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी देख लेना चाहते है.आईपीएल में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित करने वाले, नितीश राणा ने दिया अपनी सफलता पर काफी चौकाने वाला बयान

इस समय आईपीएल में नीतीश राणा, संजू सैमसन और ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है, लेकिन पूर्व चयनकर्ता किरन मोरे का मानना है कि आईपीएल के प्रदर्शन से आप राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना सकते है.ऋषभ पंत के बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव चाहता है, ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

मोरे जोकि  इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम के टेलेंट मैनेजर का काम संभाल रहे है, ने कहा कि “चैंपियंस ट्राफी जो कि इंग्लैंड में होनी है बिलकुल अलग बाल गेम होगा, जिसमे हमे अनुभवी खिलाड़ियों की जरुरत होगी.”

वहीँ किरन मोरे के अलावा एक और पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा कि “यदि हमे टी20 के लिए टीम का चयन करना होता, तो हम आईपीएल के प्रदर्शन को तरजीह देते, लेकिन हमे एकदिवसीय मैच के लिए टीम का चयन करना है.”

सबा करीम ने आगे कहा “पंत का घरेलू सीजन काफी अच्छा गया है, लेकिन हम पंत को तभी टीम में शामिल करेंगे यदि धोनी चोटिल हो इसी तरह क्रुनाल पंड्या को भी जडेजा की जगह तभी शामिल किया जा सकता जब जडेजा फिट ना हो, लेकिन यदि विराट चोटिल होते है तो मै नीतीश राणा को शामिल नहीं करूंगा, क्योकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुछ ख़ास नहीं किया है.”

इसके अलावा सबा करीम ने आगे कहा “राणा ने इस साल आईपीएल सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुछ ख़ास प्रदर्शन नही किया है, जिस कारण उन्हें अभी टीम में लेना काफी जल्दबाजी होगा.”

Advertisment
Advertisment