चेन्नई टेस्ट मैच में इतिहास रचने वाले इस खिलाड़ी को है वनडे टीम में शामिल होने की उम्मीद 1

25 वर्ष 13 दिन की उम्र में चेन्नई में तीसरा शतक लगातार करुण नायर सबसे कम उम्र में तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज़ बने. गैरी सोबर्स (365*) और बॉब सिम्पसन (311) के बाद नायर तीसरे खिलाड़ी है जिसमे अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में तब्दील किया हैं.

करुण नायर ने एक इंटरव्यू ने अपने तिहरे शतक सहित पुरे क्रिकेट करियर की बारे में खुलकर बात किया, जिसकी एक झलक यहाँ है : –

Advertisment
Advertisment

अपने किस तरह ऐतिहासिक और यादगार तिहरे शतक को सेलिब्रेट किया?

यह भी पढ़े : हाशिम अमला के आउट होते ही टेस्ट क्रिकेट में बना यह बड़ा इतिहास

वास्तव में, यहाँ कोई सेलिब्रेशन नहीं रहा. मेरे माता-पिता यहाँ चेन्नई में मौजूद थे, जब मैंने तिहरा शतक लगाया. तो मैंने सिर्फ रात को उनके साथ डिनर किया. बस इतनी ही.

भारतीय के 300 क्लब में सहवाग के साथ शामिल किये जाने के बाद कैसा महसूस कर रहे हो?

Advertisment
Advertisment

जब लोग इस तरह कहते है तो यह निश्चित रूप से गर्व की बात हैं. इस तरह की उपलब्धि उनके(सहवाग) साथ साझा करना सम्मान की बात है.

अब फैन्स आपसे काफी उम्मीद करने लगे है, किस तरह इस पर खरे उतरोगे?

उम्मीदे बहुत बढ़ गई हैं, लेकिन मुझे इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं हैं. मेरा लक्ष्य है वहाँ जाकर 100 फ़ीसदी देना.

आपने स्वीप शॉट बहुत अच्छा खेला, क्या यह आपका पसंदीदा शॉट है?

मैं यह नहीं कह सकता, कि पसंदीदा शॉट हैं. यह मेरे लिए स्वाभाविक रूप से आता है. मैं इस पर कई वर्षो से कड़ी मेहनत कर रहा हूँ. जब मुझे तेजी से रन बनाने की जरुरत होती है अब मैं उसका प्रयोग करता हूँ.

यह भी पढ़े : पाकिस्तानी भी बने महेंद्र सिंह धोनी के प्रसंशक, पाकिस्तानी जर्सी पर लिखवाया धोनी का नाम

आप कट शॉट भी अच्छा खेलते हो.

देखो, इस स्तर पर क्रिकेटर होने के नाते आपको सभी शॉट का अभ्यास करना होना हैं. मैं सभी शॉट का अभ्यास करता हूँ, तो मैं उनका प्रयोग करता हूँ जब परिस्थिति के अनुसार जरुरत होती हैं और मैं कभी भी किसी विशेष शॉट खेलने की कोशिश नहीं करता हूँ.

तिहरे शतक के दौरान अपने क्रीज की डेप्थ का अच्छे से इस्तेमाल किया.

यह ऐसी चीज़ है, जो स्वाभाविक रूप से आती हैं. इस स्तर पर तुम्हे यह करने की जरुरत होती हैं और निश्चित रूप से आपको इसे बेहतर करने की जरुरत होती हैं.

क्या रणजी ट्राफी का तिहरा शतक तुम्हारे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट रहा
?

मैंने उस सीजन ज्यादा रन नहीं बनाये थे, यहाँ तक की मुझे अच्छी शुरुआत भी मिली. जाहिर है, यह रणजी का फाइनल मैच था, मैं वहाँ गया और तिहरा शतक लगाया, यह ख़ास पल रहा. हाँ तुम यह कह सकते हो, कि यह मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट रहा.

यह भी पढ़े : तो इस कारण सभी चोटिल खिलाड़ी भी हुए चेन्नई की ऐतिहासिक जीत में शामिल

तुम्हे 303 रनों की दौरान अंतिम 100 बेहद तेज़ी से बनाए, क्या आप एकदिवसीय टीम में अपनी जगह देख रहे हो?
यह, जाहिर है मैं भारत के लिए तीनों फॉर्मेटस में खेलना चाहता हूँ और भारत के लिए अच्छा करूँगा.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.