इस बार होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के तहत 26 मार्च कोसेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिय का टकराव काफी चर्चा में है।कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि सिडनी में जो मुकाबला होने वाला है उस टक्कर में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है पर हम एस बात को भी नजरंदाज नहीं कर सकते की , उनकी एक खामी  जिसका फायदा टीम इंडिया उठा सकती है।

बात दरसल ये है की ऑस्ट्रेलिया के पासविश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है और उसे इसलिए भारत के खिलाफ यह कमी काफी भारी पड़ सकती है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पहले रह चुके कप्तान  इयान चैपल का भी साफ़ साफ़ ये कहना है की हमारी  टीम पूरी तरह बैलेंस में  नहीं हैक्योंकि उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है। इयान  ने ये भी अपने बयान में कहा, मुझे लगता हैकि ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण बहुत अच्छा और शायद सफल भी होसकता है पर उनकी एक कमजोरी का फायदा इंडिया उठा सकती है हमारी टीम लेकिन पूरी तरह संतुलित नहीं हैक्योंकि उनके पास स्तरीय का स्पिनर नहीं है। यही एकमात्र कमी हमारी टीम में है ।

एस बयान से पहले पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी ये बात सामने रखी थी  कि सेमीफाइनल में अपनेस्पिनरों के कारण भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि ये आज तक देखा जरा है सिडनी क्रिकेट ग्राउंडआम तौर पर स्पिनरों का मददगार साबित होता है।

ऑस्ट्रेलिया के पास इसवर्ल्ड कप में कोई भी आल राउंडर स्पिनर नहीं है जबकि हो चुके मैच में भारत के लिए आर अश्विन नेशानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 12 विकेट झटक लिए हैं।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...