खुलासा- पाकिस्तान में तो साल 2011 में ही हो जाती इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत, लेकिन आईसीसी के इस दिग्गज ने कर दिया था इनकार 1
Pakistan Cricket Board's top officials Shahryar Khan, left, and Najam Sethi, center, greet Giles Clarke, right, head of International Cricket Council's Pakistan Task Team, upon his arrival for a meeting in Lahore, Pakistan, Saturday, Jan. 28, 2017. A top official of the International Cricket Council said Saturday significant amount of security work had been done by Pakistan to regain the confidence of foreign teams. (AP Photo/K.M. Chaudary)

पाकिस्तान में लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने वाला है। पाकिस्तान में मंगलवार से पाकिस्तान और विश्व इलेवन की टीम के बीच होने वाली टीन मैचों के टी-20 टूर्नामेंट इंडेपेंडेंस कप के पहले मैच की सारी टिकटे कुछ ही समय में बिक गई। पाकिस्तान के दर्शकों में अपने देश में लंबे समय बाद एक बार फिर से होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए जबरदस्त उत्सुकता नजर आ रही है। जो पाकिस्तान के दर्शक सालों से इंतजार कर रहे थे।

खुलासा- पाकिस्तान में तो साल 2011 में ही हो जाती इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत, लेकिन आईसीसी के इस दिग्गज ने कर दिया था इनकार 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान में एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की दस्तक

पाकिस्तान में 12 सितंबर को आईसीसी विश्व इलेवन और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के साथ ही 8 सालों बाद विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसी को लेकर दर्शकों में बेताबी नजर आ रही है।

पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को एक बार फिर से बहाली के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने ये एक बड़ा कदम उठाया है। इसके बाद पाकिस्तान में एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बड़े देशों को प्रेरित किया जा सकेगा।

खुलासा- पाकिस्तान में तो साल 2011 में ही हो जाती इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत, लेकिन आईसीसी के इस दिग्गज ने कर दिया था इनकार 3

Advertisment
Advertisment

आईसीसी के निदेशनल जाइल्स क्लार्क भी हैं पाकिस्तान में

पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हो गया था जिसके बाद से पाकिस्तान में बड़ी टीमों ने जाने से तौबा कर लिया। लेकिन यहां पर इस बार मंगलवार को को होने वाले पहले मैच के साथ ही एक बार फिर से क्रिकेट लौट आया है। इस मैच से पहले सोमवार को लाहौर में आईसीसी के निदेशक जाइल्स क्लार्क भी पहुंचे। जाइल्स क्लार्क ने साल 2011 में पाकिस्तान में एक बार फिर से क्रिकेट शुरू करने की गुजारिश को नकार दिया था, उसी को लेकर आज क्लार्क ने पीसीबी से माफी मांगी है।

खुलासा- पाकिस्तान में तो साल 2011 में ही हो जाती इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत, लेकिन आईसीसी के इस दिग्गज ने कर दिया था इनकार 4

2011 में मैच नहीं कराने को लेकर जाइल्स क्लार्क ने मांगी माफी

जाइल्स क्लार्क ने इसको लेकर कहा कि “हमे यहां पर ऐसा पहले ही करना चाहिए था जब हम यहां पर 2011 में आए थे लेकिन सुरक्षा सलाह इसके खिलाफ थी। लेकिन वो कोई मुद्दा नहीं था। हमें यहां आना चाहिए था और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। पीएसएल में फाइनल मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए कई देशों की सुरक्षा दल यहां मौजुद था। और ऐसा इस बार विश्व इलेवन की के दौरे पर भी संभव हो सकता है।” 

खुलासा- पाकिस्तान में तो साल 2011 में ही हो जाती इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत, लेकिन आईसीसी के इस दिग्गज ने कर दिया था इनकार 5