विडियो: मैदान पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नज़र आए जडेजा 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल सोमवार (27 मार्च) से शुरू हो चुका हैं. धर्मशाला टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खत्म होने तक मेजबान भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन रहा था. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह फिर करना चाहती हैं शादी, शेयर किया हमसफर के साथ तस्वीर

गौरतलब हैं, कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 300 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में मेजबान भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल तक अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन की शुरुआत किसी बड़े रोमांच से कम नहीं रही. तीसरे दिन की पहली ही गेंद पर जोश हेज़लवुड ने रविन्द्र जडेजा के खिलाफ कीपर कैच की जोरदार अपील की और अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दे दिया, लेकिन रविन्द्र जडेजा को पूरा यकीन था, कि वो नॉट आउट हैं. इसलिए उन्होंने डीआरएस की मांग की और उसमे साफ पता चल रहा था, कि वह नॉट आउट हैं. इसी के साथ जडेजा के लिए रिव्यू काम कर गया. राहुल द्रविड़ की कड़ी मेहनत ने उन्हें सचिन तेंदुलकर के करीब लाया : लक्षमण

देखते ही देखते रिद्धिमान साहा और रविन्द्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पूरी तरह से हावी हो गये और रविन्द्र जडेजा ने अपने ही आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 7वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया. अर्द्धशतक बनाने के बाद जडेजा ने अपने ही चिर परिचित अंदाज़ में तलवार बाजी शुरू कर दी. यही नहीं अर्द्धशतक जड़ने के बाद रविन्द्र जडेजा कुछ ज्यादा ही जोशिलें हो गये और अर्द्धशतक की ख़ुशी में गाली भी देने लगे.

यहाँ देखे विडियो-

https://twitter.com/AkhilGu04115966/status/846234115858874369

Advertisment
Advertisment

अर्द्धशतक जमाने के बाद रविन्द्र जडेजा अपनी पारी को शतक में नहीं तब्दील कर सके और (63) रनों की बेमिसाल पारी खेलने के बाद पेट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गये. रिद्धिमान साहा और रविन्द्र जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए लाजवाब 96 रनों की साझेदारी हुई. हिन्दू रीती रिवाज से फिर हेज़ल बनी युवी की दुल्हन देखें तस्वीरें

रविन्द्र जडेजा के बाद बल्लेबाज़ी करने आये भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले ही स्टीव ओकीफ़ को अपनी विकेट दे बैठे. अर्द्धशतक की और बढ़ रहे रिद्धिमान साहा भी इसके अगले ही ओवर में (31) रन बनाकर कमिंस के गेंद पर आउट हो गये. तीसरे दिन के पहले सत्र तक भारतीय टीम 332 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी हैं.

संक्षिप्त स्कोरकार्ड-

ऑस्ट्रेलिया: 300 {स्मिथ 111, कुलदीप 68/4}

भारत: 332 {जडेजा 63, लायन 93/5}.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.