रांची टेस्ट : कोहली को आउट करने के बाद उनका मज़ाक उड़ाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम खुद बनी इस गलती के कारण हंसी का पात्र 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए, स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. रविवार(19 मार्च) को रांची टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका हैं. तीसरे दिन की समाप्ति तक मेजबान भारतीय टीम का स्कोर 360/6 रहा था. आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बढ़िया 451 रनों का स्कोर खड़ा किया था. OMG: विराट कोहली के दोहरा शतक लगाने के दौरान सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली के बल्ले पर दिखा कुछ ऐसा, कि ट्वीटर द्वारा सबको दी जानकारी

 रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने चौथे दिन के खेल में भी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी को जारी रखा. एक तरफ जहाँ चेतेश्वर पुजारा विकेट पर खूंटा गाड़ कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो वही दूसरी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा भी दूसरे छोर से पुजारा का बढ़िया साथ दे रहे थे.

चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा के बीच बेहतरीन साझेदारी हो रही थी. दोनों ही बल्लेबाज़ मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों पर भरपूर दबाव बना रहे थे. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : मैच रिकार्ड्स: चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की जोड़ी ने एक दो नहीं बल्कि बना डाले 7 बड़े रिकार्ड्स

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाज़ भारतीय टीम के खिलाड़ियों के विरुद्ध अपील करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे थे. एक समय जब चेतेश्वर पुजारा 157 के निजी स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी नाथन लायन की गेंद पर वह बीट हो गये और गेंद सीधा जाकर उनके पेड्स पर लग गयी और लायन की जोरदार अपील के कारण अंपायर ने पुजारा को आउट करार दिया.

मगर चेतेश्वर पुजारा ने डीआरएस की मांग की और डीआरएस में साफ दिखाई दे रहा था, कि गेंद स्टंप्स की लाइन को मिस कर रही थी. जिस कारण थर्ड अंपायर ने पुजारा को नॉट आउट करार दिया. पुजारा के नॉट आउट दिए जाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय कप्तान विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा का रिएक्शन देखते ही बन रहा था. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : मुरली विजय ने खुद की पारी को बताया POOR, किया पुजारा, साहा और जडेजा की तारीफ

यहाँ देखे विडियो-

https://twitter.com/cricketfreak07/status/843341236807319552

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा 164 और रिद्धिमान साहा 59 रनों पर नाबाद हैं. रांची टेस्ट मैच चौथे दिन के पहले सत्र तक मेजबान भारतीय टीम का स्कोर 435/6 रहा.मेजबान भारतीय टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 16 रन पीछे हैं. युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे

संक्षिप्त स्कोरकार्ड-

ऑस्ट्रेलिया:  451 {स्मिथ 178*, जडेजा 5/124}

भारत: 435/6 {पुजारा 1, कमिंस 4/71}.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.