IND v SL: 2nd Test: श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव 1

आज शुक्रवार, 24 नवम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों पेटीएम श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेंगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जायेंगा. जहाँ दोनों ही टीमे अपनी पहली पहली जीत की तलाश में मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाई करती हुई दिखाई देगी.

बच के रहना रे बाबा 

Advertisment
Advertisment

IND v SL: 2nd Test: श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव 2

मौजूदा समय में अगर भारतीय टीम की फॉर्म की बात की जाये, तो हर जगह सभी टीम इंडिया की तारीफे करते दिखाई दे रहे हैं. तारीफ हो भी क्यों ना… टीम का प्रदर्शन मैच दर मैच बेहतर से बेहतर जो होता जा रहा हैं. हर एक मोर्चे पर टीम जीत के झंडे गाड़ते हुए नजर आ रही हैं.

कोलकाता टेस्ट बके दौरान टीम के सभी तेज गेंदबाजो ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. नागपुर में भी समस्त देशवासियों को टीम से ऐसे हो जोरदार प्रदर्शन की आस रहेंगी. भुवनेश्वर कुमार के टीम में ना होने से टीम को उनकी कमी जरुर महसूस होगी, लेकिन टीम के अन्य गेंदबाज भुवी को कमी को पूरा कर सकते हैं.

टीम में हैं अनुभव की कमी 

Advertisment
Advertisment

IND v SL: 2nd Test: श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव 3

मेहमान श्रीलंका की टीम में अनुभव की कमी को साफ़ तौर पर महसूस किया जा सकता हैं. कभी टीम के गेंदबाज चलते हैं, तो कभी बल्लेबाज… सीनियर खिलाड़ियों के सन्यास के बाद टीम एकदम बिखरी बिखरी दिखाई देती हैं. मौजूदा समय के सीनियर खिलाड़ी भी अपने दायित्व को सही रूप से नहीं निभा पा रहे हैं.

इस टेस्ट मैच में भी मेजबान विराट एंड कंपनी को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. मगर किसी ने यह बात भी बिलकुल सही ही कही हैं, कि क्रिकेट अनिश्चितओं का खेल ही माना जाता हैं. क्या पता श्रीलंका की टीम कोई चमत्कार ही दिखा दे…

क्या कहती हैं पिच 

IND v SL: 2nd Test: श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, भारतीय टीम में हुए 3 बड़े बदलाव 4

पिच पर हलकी हलकी घास छोड़ी गयी हैं. जिस कारण तेज गेंदबाजो की अच्छी मदद मिल सकती हैं. भुवनेश्वर कुमार को टीम से रिलीज़ किये जाने के बाद इशांत शर्मा के खेलने की उम्मीदे बहुत अधिक बढ़ गयी हैं. साथ ही टीम के पास अन्य तेज गेंदबाजो के रूप में मोहम्मद शमी और लोकल बॉय उमेश यादव भी हैं.

टी,म इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं और टीम तीन टेस्ट जीतने में सफल रही हैं, वही श्रीलंका की टीम पहली बार नागपुर में खेलती हुई दिखाई देगी.

श्रीलंका ने टॉस जीता 

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

India (Playing XI): Murali Vijay, Lokesh Rahul, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli(c), Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, Wriddhiman Saha(w), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Umesh Yadav, Ishant Sharma

Sri Lanka (Playing XI): Sadeera Samarawickrama, Dimuth Karunaratne, Lahiru Thirimanne, Angelo Mathews, Dinesh Chandimal(c), Niroshan Dickwella(w), Dasun Shanaka, Dilruwan Perera, Rangana Herath, Suranga Lakmal, Lahiru Gamage

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.