ऐसी थी भारत की पहले टी-20 में प्लेयिंग इलेवन, अब कौन कहा है यहाँ देखें 1

देश इन दिनों टी ट्वेंटी क्रिकेट का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा लोकप्रिय टी ट्वेंटी टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेला जा रहा हैं. मगर क्या आप जानते हैं, भारतीय टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहला टी ट्वेंटी मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेला था.

भारतीय टीम ने अपना सबसे पहला टी ट्वेंटी मैच 1, दिसम्बर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थेआज उस दिग्गज गेंदबाज का जन्मदिन है, जिसकी गेंद से सचिन तेंदुलकर भी खौफ खाते थे

Advertisment
Advertisment

इस मुकाबलें में दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था और 126/9 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में मेहमान भारतीय टीम ने एक गेंद शेष रहते यह मुकाबला 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था.

भारतीय टीम का यह पहला, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम का यह चौथा ही टी ट्वेंटी मुकाबला था.

आइये डालते हैं, एक नज़र क्या थी भारतीय टीम की प्लेयिंग xi और मौजूदा समय में कोण क्या कर रहा हैं:-

सचिन तेंदुलकर.

Advertisment
Advertisment

Image result for sachin vs sa t20 2006

मैच में प्रदर्शन 10 रन और 1 विकेट. मौजूदा समय में मुंबई इंडियन्स के मेंटर.

वीरेंद्र सहवाग {कप्तान}.

ऐसी थी भारत की पहले टी-20 में प्लेयिंग इलेवन, अब कौन कहा है यहाँ देखें 2

मैच में प्रदर्शन 34 रन. मौजूदा समय में किंग्स xi पंजाब की टीम के कोच.  पदक विजेता साक्षी मलिक बंधी विवाह के बंधन में , वीरू ने साक्षी को बधाई के साथ दें डाली ये सलाह

दिनेश मोंगिया.

Image result for दिनेश मोंगिया

मैच में प्रदर्शन 38 रन. मौजूदा समय में क्रिकेट स्कूल के ओनर.

महेंद्र सिंह धोनी {विकेटकीपर}.

Image result for धोनी बनाम अफ्रीका २००७

मैच में प्रदर्शन 0 रन और 1 कैच. मौजूदा समय में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स का हिस्सा. हार्दिक पंड्या ने विराट और धोनी को छोड़ा पीछे, बना डाला ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक सचिन जैसा दिग्गज भी न बना सका

दिनेश कार्तिक. 

Image result for ind v sa 2006 t 20

मैच में प्रदर्शन 31* रन और मैन ऑफ़ द मैच. मौजूदा समय में गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा.

सुरेश रैना.

ऐसी थी भारत की पहले टी-20 में प्लेयिंग इलेवन, अब कौन कहा है यहाँ देखें 3

मैच में प्रदर्शन 3* रन. मौजूदा समय में गुजरात लायंस की टीम के कप्तान.

इरफ़ान पठान.

Image result for इरफ़ान पठान २००६

मैच में प्रदर्शन चार ओवर में 30 रन. मौजूदा समय में अपनी घरेलू क्रिकेट टीम वड़ोदा के कप्तान.

हरभजन सिंह.

Image result for भज्जी

मैच में प्रदर्शन 1 विकेट. मौजूदा समय में मुंबई इंडियन्स की टीम के सबसे अहम खिलाड़ी.

ज़हीर खान.

Related image

मैच में प्रदर्शन 2 विकेट. मौजूदा समय में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के कप्तान. आईपीएल में सिर्फ ये खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनकी WAGS ने भी बिखेरी है चमक, देखे तस्वीरे

अजित अगरकर.

Image result for sachin vs sa t20 2006

मैच में प्रदर्शन 2 विकेट. मौजूदा समय में एक गोल्फ प्लेयर.

श्रीसंत.

Related image

मैच में प्रदर्शन 1 विकेट. मौजूदा समय में बीसीसीआई से प्रतिबंधित. आकाश चोपड़ा ने किया खुलासा, इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी पुणे और दिल्ली की टीमें

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.