किंग्स्टन वनडे : वेस्टइंडीज पर भारत की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद भी टी-20 से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय 1
photo credit: getty images

मोहम्मद शमी (48/4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बल पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के पांचवें मैच में गुरुवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी 205 रनों पर सीमित रखी। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, हालांकि निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही, जो नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज एविन लुइस (9) के सस्ते में आउट होने के बाद फिर तेज नहीं हो सकी।

Advertisment
Advertisment
किंग्स्टन वनडे : वेस्टइंडीज पर भारत की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद भी टी-20 से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय 2
photo credit: getty images

भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से अंत तक कैरेबियाई बल्लेबाजों को बांधे रखा और खुलकर शॉट नहीं लगाने दिए। पूरी कैरेबियाई टीम सिर्फ तीन छक्के लगा सकी और 19 बाउंड्री हासिल कर सकी।     RECORDS: सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले विराट कोहली बने दुनिया के नम्बर 1 बल्लेबाज

छोटी-छोटी साझेदारियों के बल पर वेस्टइंडीज 30.3 ओवर में सिर्फ चार विकेट गंवाकर 115 के स्कोर तक पहुंच सकी थी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाने शुरू किए। वेस्टइंडीज आखिरी की पांच साझेदारियों में कुल 42 रन जोड़ सकी।

वेस्टइंडीज के लिए ऊपरी क्रम में काइल होप (46) और साई होप (51) ने तथा मध्य क्रम में कप्तान जेसन होल्डर (36) और रोवमैन पॉवेल (31) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

किंग्स्टन वनडे : वेस्टइंडीज पर भारत की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद भी टी-20 से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय 3
photo credit : Getty images

भारत के लिए शमी के अलावा उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए। हार्दिक पांड्या और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली। रवींद्र जडेजा विकेट तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में एक मेडेन सहित मात्र 27 रन दिए और कैरेबियाई गेंदबाजों को बांधे रखा।

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और मात्र 36 रन दिए।    सीरीज जीतने के बाद धोनी और धवन को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कोहली ने दिया सीरीज जीत का पूरा श्रेय

किंग्स्टन वनडे : वेस्टइंडीज पर भारत की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद भी टी-20 से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय 4
photo credit : Getty images

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गये 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही, टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने आज फिर निराश किया और मात्र 4 रन बनाकर अल्जारी जोजफ के शिकार बने, धवन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर दुसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 84 रनों तक पहुँचाया, अजिंक्य रहाणे ने हर बार की तरह इस बार भी धीमी पारी खेली, रहाने ने 39 रन बनाने के लिए 51 गेंदों का सामना किया, हालाँकि इस दौरन उन्होंने 5 चौके भी लगाये. वो अपना एक और अर्द्धशतक लगा पाते उसके पहले ही बिशु ने रहाणे को एलबीडब्ल्यू कर इस पारी का अंत किया.

किंग्स्टन वनडे : वेस्टइंडीज पर भारत की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद भी टी-20 से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय 5
photo credit : Getty images

अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली बिलकुल भी निराश नहीं हुए, उन्होंने आज एक बार फिर साबित किया कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रन चेजर है, अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजो की जमकर खबर ली और 206 रन बनाकर न सिर्फ भारतीय टीम को जीत दिलाया बल्कि 5 वनडे मैचो की यह सीरीज भी 3-1 से अपने नाम किया.

इस दौरान विराट कोहली ने 115 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्को की मदद से 111 रन बनाये, तो दुसरे छोर से दिनेश कार्तिक ने भी विराट का पूरा साथ दिया और मात्र 52 गेंदों में 5 चौके की मदद से 50 रन पुरे किये.    भारतीय टीम से दूर इस खुबसुरत मोहतरमा के साथ बंद गाड़ी में दिखे मोहित शर्मा, पर्सनल तस्वीरे आई सामने

वेस्टइंडीज की तरफ से बिशु और अल्जारी जोजफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किये.

जीत के बाद भी टीम में होंगे 3 बदलाव:

किंग्स्टन वनडे : वेस्टइंडीज पर भारत की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद भी टी-20 से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय 6

भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे और दिनेश कार्तिक की स्लो पारी के बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 जुलाई को होने वाले एक मात्र टी-20 मैच में जगह मिलने की उम्मीद बिलकुल ही कम है, क्योंकि टी-20 के लिए भारतीय पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी ऋषभ पन्त के कंधे पर  आ सकती है, तो मध्यमक्रम एक बार फिर युवराज सिंह जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट के कंधे पर होगा, वहीं गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी और उमेश यादव में से एक को आराम करना होगा, क्योंकि वर्तमान समय में भुवनेश्वर कुमार से बेहतर भारत के पास दूसरा टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज नहीं है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.