हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी बताया क्या होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच का परिणाम 1

कोलकाता, 20 जनवरी; भारत के ऑफ-स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शनिवार को वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम का समर्थन किया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी है, लेकिन हरभजन का मानना है कि तीसरे टेस्ट में टीम वापसी कर सकती है।

हरभजन ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, “निश्चित तौर पर भारतीय टीम सीरीज में वापसी करेगी। हर मैच एक नया अवसर होता है। जो भी हुआ है, आप उसे बदल नहीं सकते। मगर जो आपके सामने है, उसे आप बदल सकते हैं।”

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए 100 टेस्ट और 236 वनडे मैच खेलने वाले हरभजन रविवार को नॉकआउट दौर में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब का नेतृत्व कर रहे हैं।

हरभजन ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम अगला मैच जीतेगी।”

भारत को केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 72 रनों से और इसके बाद सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 135 रनों से हरा दिया।

दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहानसबर्ग में खेला जाएगा

Advertisment
Advertisment