भारत की ये टीम किसी भी देश को हरा सकती है - संगाकारा 1

भारत के ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद  श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान विकेट कीपर बल्लेबाजन कुमार संगाकारा ने ट्विट करके टीम इंडिया और कप्तान कोहली कों बधाई दी है, उन्होंने भारत की टीम के लागतार अच्छे प्रदर्शन की भी तारीफ़ की है.

संगाकारा ने अपने ट्विट में कहा है कि ” भारत की टीम इस समय काफी संतुलित है और ये टीम कही भी जीत सकती है, टीम में स्पिनर और तेज गेंदबाजों के अच्छे विकल्प मौजूद है,” जो कि किसी भी पिच पर टीम कों जीत दिलाने में मत्वपूर्ण भूमिका करते है”पाकिस्तान सुपर लीग में हो रहे भ्रष्टाचार पर कुमार संगाकारा ने तोड़ी आखिरकार चुप्पी

Advertisment
Advertisment

यहाँ पर देखिये संगाकारा ने क्या कहा

भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही 4 टेस्ट मैच की सीरीज 2-1 से जीतकर विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत कों कायम करके रखा हुआ हुआ है, भारत कों आखरी टेस्ट मैच कों जीतने के लिए सिर्फ 106 रनों का पीछा करना था जो की भारत की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर मैच कों जीत लिया .सचिन, गांगुली और सहवाग समेत देखे दिग्गज खिलाड़ियों के

संगाकारा ने कोहली की टीम की तारीफ़ के साथ कहा कि जिस तरह से टीम के नियमित कप्तान के घायल होने के बाद रहाणे ने टीम की कमान कों संभाला है, वह काफी अच्छा है, इससे भारत कों एक और बेहतर कप्तान भी मिल गया है जो कि टीम कों जरुरत पड़ने पर कमान कों संभाल सकता है.13 फरवरी को हुए विस्फोट के बाद भी मलिक चाहते है दुसरे देश करे पाकिस्तान का दौरा

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट कों जीतने के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है, भारत की तरफ से इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर रविन्द्र जड़ेजा को मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज से नवाजा गया है.