भारतीय महिला हॉकी टीम ने रैंकिंग में दुसरे स्थान पर मोजूद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अत्यंत बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया भारतीय महिला हॉकी टीम गुरूवार को न्यूजीलैंड के साथ हॉक्स बे कप क्वार्टर फाइनल खेलेगी

भारतीय टीम ने हालाँकि इस टूर्नामेंट में कोई खास नहीं थी और काफी म्हणत करने के बावजूद उन्हें फिर भी अपने पहले दोमैचों में चीन और अमेरिका से हार का आमना सामना करना पड़ा।
और मैच की तरह इस मैच में अच्छी बात यह रही कि कई बार अपना जोश भारतीय महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस्तेमाल किया उन परभी जोरदार हमले किए और उन्हें काफी सोचने पर मजबूर कर दिया और संकट में डाला। हाँ ये बात तो जरुरु है की भारतीय टीम इस मैच में कोईगोल करने में जरूर कामयाब नहीं रही लेकिन ऐसा मन जा रहा है की उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने खिलाड़ियों काआत्मविश्वास जरूर बढ़ाया होगा।
भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी ने न्यूजीलैंड के साथ आमने सामने होने वाले मुकाबले के बारे मेंकहा, ‘‘ मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ आमना सामना करना और उनके साथ हमारा मुकाबला जरूर कठिन रहा। पर हम इस बात से भी खुश है की एक मजबूत टीम केखिलाफ हमने जैसा प्रदर्शन किया वह एक अच्छा संकेत है। और हम चाहते है की इसी तरह के बेहतरीन प्रदर्शन को हम कल गुरुवार को वापिस भी दोहराना चाहेंगे।’’

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...