विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी के बावजूद भारत के एडिलेड टेस्ट में हर किसी को धोनी की कमी महसुस हो रही थी, क्यूंकि धोनी सबसे अच्छे मैच फिनिशेर के रूप में जाने जाते है, निश्चित रूप से अगर धोनी होते तो पहले टेस्ट का परिणाम कुछ और ही होता है, अब धोनी की टीम में वापसी बाकि बचे मैचो पर निश्चित रूप से एक बड़ा प्रभाव डालेगी.

धोनी अपने टीम के टैलेंट को लेकर काफी आस्वस्त है उन्होंने कहा, हम इस बात से बिलकुल भी भयभीत नहीं है की ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में 1988 के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है.

Advertisment
Advertisment

एम एस धोनी अभी हाल ही में अंगूठे की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे फिट होने के बाद दोबारा टीम से बुधवार को जुड़ रहे है, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क की अनुपस्थिति पर कहा:

“ यह दुर्भाग्य की बात है की वो इस टेस्ट सीरीज के लिए फिट नहीं है, लेकिन कुछ मायनो में उनकी अनुपस्थिति हमारे लिए सहायक होगी, खास कर के उनके बल्लेबाजी द्वारा बनाये गये रनों के मामले में”

अपने टीम के गाबा पर प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा:

“पिछले कुछ टूर से हमने यहाँ कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन दुसरे तेज विकेटों जैसे पर्थ और जोहान्सबर्ग में हमने जीत हासिल की है, यह खास कर के हमारे तेज गेंदबाजो की परीक्षा का समय है”

Advertisment
Advertisment

एक बार फिर उन्होंने अश्विन पर विश्वास जताया है, और कर्ण शर्मा की जगह अश्विन के खेलने पर उन्होंने कहा:

“अश्विन निश्चित रूप से हमे निचले क्रम में बल्लेबाजी में काफी मदद करेगा, क्यूंकि 8, 9 और 10th स्थान पर हमारी बैटिंग अच्छी नहीं है”

विराट कोहली के कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा:
“उसके द्वारा अपनाया गया तरीका सही था, जिसकी वजह से हम इतने विशाल स्कोर के करीब पहुँच गये, हमने सही काम किया”

धोनी ने विश्वास जताया है, कि आगे की टेस्ट में हम निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगे.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...