विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बेहतरीन वापसी, आख़िरी दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल चुनौती 1

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऐसा लग रहा था, कि भारत यह मैच आसानी से जीत जायेगा और सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगा.

टीम इंडिया के लिए दिन की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और टीम ने जल्दी जल्दी विकेट गवाए, कप्तान विराट कोहली को छोड़ दे, तो बाकी किसी भी बल्लेबाज़ ने विकेट पर समय नहीं बिताया. आख़िरी में जयंत यादव और मोहम्मद शमी की साझेदारी की बदौलत 204 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने 405 का लक्ष्य रखा.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : बेन स्टोक्स के इस अविश्वसनीय कैच के कारण रिकॉर्ड शतक से चुके भारतीय टेस्ट कप्तान

इंग्लैंड ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद ही शानदार की, इंग्लैंड की रन रेट कुछ खास नहीं रही, लेकिन टीम के कप्तान एलेस्टर कुक और युवा बल्लेबाज़ हसीब हामिद ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की और टीम को मैच में बनाये रखा.

आज के दिन के खेल का सबसे बड़ा पल था, जब टीम इंडिया ने लगातर दो ओवर में दो अपील की और अपने दोनो रिव्यु ख़राब कर दिए. टीम इंडिया के लिए रिव्यू एक नई चीज़ है, और अभी टीम मैनेजमेंट को इस को लेकर काफी काम करने की ज़रूरत है.

आज भारतीय कप्तान के ख़राब निर्णय के कारण भारतीय कप्तान को एक नहीं 2-2 बार होना पड़ा शर्मसार, विराट कोहली ने जब दोनों रिव्यू लिए तब वो रीप्ले देखकर काफी खुश हुए, लेकिन निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया. कोहली के इस व्यव्हार ने टी-20 विश्वकप में मुशफ़िकर रहीम की याद दिला दी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : भारत को मिला एक और स्टार गेंदबाज़, महज़ 35 गेंदों में विरोधी टीम को पहुंचाया पवेलियन

47वें ओवर में जडेजा की गेंद पर टीम ने कुक के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. टीम इंडिया ने इस निर्णय को रिव्यू किया लेकिन गेंद स्टंप्स को ज़रा सा छू रही थी, और अंपायरस कॉल की वजह से वो रिव्यू ख़राब गया.

अगले ही ओवर में रवि अश्विन की गेंद पर एक बार फिर कुक के खिलाफ अपील हुई, और एक बार फिर कप्तान कोहली ने अपने गेंदबाज़ पर भरोसा दिखाते हुए रिव्यू लिया, लेकिन इस बार गेंद का इम्पैक्ट ऑफ स्टंप से जरा सा बाहर था, और इस कारण यह निर्णय भी भारत के पक्ष में नहीं गया.

भारत को पहली सफलता हामीद की विकेट के रूप में मिली लेकिन वो विकेट अश्विन की गेंदबाज़ी या फिर हामीद की बल्लेबाज़ी से ज्यादा विकेट के कारण टीम को मिला, गेंद में उछाल काफी कम रहा और इसी कारण हामीद आउट हुए.

दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी उस समय आई जब आख़िरी ओवर में रविन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक का विकेट लिया.

यह भी पढ़े : विडियो : देखे कैसे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने विकेट के किये दो टुकड़े

स्कोर कार्ड :

भारत : 455 और 204 ( कोहली 81, स्टुअर्ट ब्रॉड 4/33)

इंग्लैंड : 255 और 87/2 (कुक 54, जडेजा 1/25)

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...