एडम गिलक्रिस्ट ने दिया ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे से पहले जीत का मूल मंत्र 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में ज्यादा वक़्त नहीं बचा हैं. फरवरी के अंत में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरु होने वाली हैं. भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान भी किया जा चूका हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहले एकबार फिर से अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर चुकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट का ऐसा मानना हैं, कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर जरुर अच्छा प्रदर्शन में कामयाब रहेंगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एलेन बॉर्डर ने बाँधे कोहली की तारीफों के पुल, ऑस्ट्रेलिया को दिया चेतावनी 

Advertisment
Advertisment

एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया में फ़ायर-फॉक्स मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, कि

”आगामी भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जोश में रहना बहुत जरुरी हैं. भारत में खेलना वाकई में किसी चुनौती से कम नहीं होता. मौजूदा टीम को भारत दौरे पर सिर्फ संयम से खेलने की जरूरत हैं. 2004 साल में जब हमारे समय पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया, तब यही संयम टीम के बहुत काम आया था, जो हमारी टीम के लिए श्रृंखला जीत का सबसे बड़ा कारण रहा था.” टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने किया कोच को प्रभावित, मिल सकती है अगले मुकाबले में जगह 

ऑस्ट्रेलिया की टीम 2004 के भारत दौरे पर 2-1 से टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब रही थी. 1969 का यह पहला अवसर था, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. आपकों बता दे, कि 2004 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में कोई श्रृंखला तो दूर एक मैच तक नहीं जीत पायी हैं.

एडम गिलक्रिस्ट ने अपने इंटरव्यू में कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”2004 के भारत दौरे पर टीम के सभी खिलाड़ी हमेशा से ही मस्ती और मजाक के मुड़ में रहते थे. मौजूदा टीम के खिलाड़ी भी अगर बिना किसी दबाव के खेलेंगे तो जरुर जीतने में कामयाब रहेंगे.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.