चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ एडिलेड में पाकिस्तान के 76 रनों से हार के बाद आफ-स्पिनर सईद अजमल ने आईसीसी अम्पायर स्टीव डेविस को उमर अकमल को विकेट के पीछे कैच आउट दिए जाने पर दोषी ठहराया है.

अजमल ने कहा:

Advertisment
Advertisment

“जब भी स्टीव डेविस अम्पायर रहे है, और मैंने उनसे विकेट के लिये अपील की है, उन्होंने हमेशा उसे गलत ठहराया है, उन्होंने कभी भी हमारी कोई बात नहीं सुनी है.”

अजमल ने पूछा-

“जब स्निकमीटर कुछ भी नहीं दिखा रहा था, और न ही बल्ले से कोई आवाज आयी थी, तब उमर अकमल को क्यों आउट दिया गया, क्यों फिल्ड अम्पायर के फैसले को गलत ठहराया गया?”

अजमल जिन्होंने अभी हाल ही में इसी साल अपनी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को क्लियर किया है, उन्होंने कहा विश्वकप 2011 के सेमीफाईनल के दौरान जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एलबीडब्ल्यू के लिये अपील की थी, उस समय भी उनके फैसले को नकार दिया गया था.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा:

“मुझे याद है, जब गौतम गम्भीर ने सचिन तेंदुलकर से रेफरल लेने के लिये कहा था, यह एक महत्वपूर्ण विकेट था, और रिफरल में साफ़ दिख रहा था, कि गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी, उस समय इस पर बहुत बड़ा बवाल हुआ था, खैर जो भी हो, ये तकनीक (टेक्नोलाजी) भी इंसान के द्वारा ही मैनेज की जाती है.”