ईडन गार्डन में गेंदबाज़ी करने से डर रहें है कंगारू, वजह जान शायद आपको भी होगी हैरानी 1

पहले मैच में शुरुआत में शानदार गेंदबाज़ी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ बीच के ओवर में कुछ खास नही कर पा थे. जिस वजह से भारत 282 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. शुरूआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने सिर्फ 11 रन पर ही 3 विकेट हासिल कर लिए थे. लेकिन इसक बाद भी वो भारत को एक बड़े स्कोर बनाने से नही रोक सके थे. वही कोलकत्ता में दूसरे वन डे को लेकर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ डरें हुए हैं

कोलकाता की पिच पर बनेंगे रन 

Advertisment
Advertisment

ईडन गार्डन में गेंदबाज़ी करने से डर रहें है कंगारू, वजह जान शायद आपको भी होगी हैरानी 2

मैच से पहले पिच देखकर बात करते हुए पहले मैच में तीन विकेट हासिल करने वाले नाथन कुल्टर नाइल ने कहा, कि कोलकाता की पिच बिकुल सपाट हैं. जिस वजह से ये बल्लेबाजों को मदद करेगी. यहाँ काफी ज्यादा रन बनाने वाले हैं. मैच के दिन यहाँ काफी ज्यादा लोग मैच देखने भी आएँगे और पूरे मैच में भारत का समर्थन करेंगे. मैं मैच से पहले ही बता सकता हूँ यहाँ रनों की बारिश होगी.

आईपीएल में कोलकाता के लिए खेलते है नाथन कुल्टर नाइल

ईडन गार्डन में गेंदबाज़ी करने से डर रहें है कंगारू, वजह जान शायद आपको भी होगी हैरानी 3

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में नाथन कुल्टर नाइल कोलकाता नाईटराइडर्स की तरफ से खेलते हैं. जिस वजह से उन्हें पिच के बारें में पुरी जानकारी हैं. वही ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ पैट कमिंस भी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है इन   दोनों खिलाड़ियों का अनुभव ऑस्ट्रेलिया के लिए मददगार साबित होगा.

रोहित का पसंदीदा मैदान है 

ईडन गार्डन में गेंदबाज़ी करने से डर रहें है कंगारू, वजह जान शायद आपको भी होगी हैरानी 4

भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा का ये पसंदीदा मैदान में से एक हैं. रोहित शर्मा ने यहाँ टेस्ट में डेब्यू करते हुए अपना पहला शतक बनाया था. वही वन डे का सबसे बड़ा स्कोर भी रोहित शर्मा ने इसी मैदान में बनाया था. रोहित ने इस मैदान पर 264 रन की पारी खेली थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है एक फिर से रोहित इस मैदान पर बड़ी पारी खेलेंगे.

होती है रनों की बारिश 

ईडन गार्डन में गेंदबाज़ी करने से डर रहें है कंगारू, वजह जान शायद आपको भी होगी हैरानी 5

कोलकाता के मैदान पर हमेशा से ही रनों की बारिश होती रहती हैं. यहाँ पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में 637 रन बने थे. इसके अलावा 2014 में टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर श्रीलंका के खिलाफ 404 रन बना दिए थे.ऐसे में अगर एक बार फिर से रोहित शर्मा का बल्ला चल गया, तो कोलकाता में एक बार फिर से बड़ा स्कोर बन सकता है.