भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : मैच रिकार्ड्स: चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की जोड़ी ने एक दो नहीं बल्कि बना डाले 7 बड़े रिकार्ड्स 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 451 रन बनाये.  जोरदार वापसी करेगा भारत : पुजारा

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने भी बल्लेबाज़ी की अच्छी शुरुआत की और इस मैच के तीसरे दिन के अंत तक 360/6 का स्कोर रखा. भारतीय टीम की इस पारी में सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय और लोकेश राहुल दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली और चेतेश्वर पुजारा अभी भी शतक लगाकर नाबाद है.

Advertisment
Advertisment

आइयें नज़र डालते है, इस मैच के तीसरे दिन तक बने रिकार्ड्स पर:-

1 – विजय और पुजारा की जोड़ी ने बनाया एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड. 2016/17 के सीजन में अब तक विजय पुजारा की जोड़ी 954 रन बना चुकी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी के नाम है, उन्होंने 1979/80 के सीजन में 913 रन बनाये थे. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले पंजाब ने लिया बड़ा फैसला, मुरली विजय को हटा इस दिग्गज को सौपी टीम की कप्तानी

2 – पुजारा पहले बल्लेबाज़ बने, जिन्होंने 4 मैदान के पहले टेस्ट मैच में शतक लगा चुके है. (इंदौर, राजकोट, विजाग और रांची ). 7 और खिलाड़ी ऐसे है, जो यह कारनामा 3 मैदान के लिए कर चुके है.

3 – भारत की टीम की यह पारी चौथी सबसे धीमी पारी है, जब उन्होंने 300 रन बनाये है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर 2012 की नागपुर की पारी है, जिसमें भारतीय टीम ने 2.27 के रन रेट से बल्लेबाज़ी की थी. पुजारा और इशांत शर्मा को आईपीएल में ना चुने जाने के बाद बीसीसीआई की तरफ़ से मिल सकता हैं बड़ा तोहफा

Advertisment
Advertisment

4 – विजय और पुजारा की जोड़ी ने इस सीजन में 6 बार शतकीय साझेदारी की है. इनसे ऊपर एक सीजन में रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन की जोड़ी है, जिन्होंने 2005/06 के सीजन में 7 बार शतकीय साझेदारी की थी.

5 – एक सीजन में जोड़ी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड द्रविड़ और गंभीर के नाम है. इस रिकॉर्ड से पुजारा और विजय की जोड़ी मात्र 7 रन दूर है और अभी इस सीजन में लगभग 3 इनिंग और बाकी है. अश्विन और मुरलीधरन पर काफी चौकाने वाला बयान दे गए श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़

6 – भारत की टीम के ऊपर के तीन बल्लेबाजों ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है. इससे पहले ऐसा 2010 में हुआ था, जब न्यूज़ीलैण्ड और भारत के बीच नागपुर में मैच हुआ था.