भारत बनाम इंग्लैंड: ख़राब अंपायरिंग से नाराज इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन 1

नागपुर टी-ट्वेंटी में भारतीय तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को एक अहम और रोमांचक मुक़ाबले में 5 रनों से हरा दिया. रविवार को हुए मुक़ाबले में इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन ने अपनी हताशा जाहिर करते हुए मैच रेफ़री को ख़राब दर्जे की अंपायरिंग की शिकायत करने की बात कही हैं.

इंग्लैंड को अंतिम ओवर में 8 रनों की जरुरत थी, तभी अंतिम ओवर में अंपायर शमसुद्दीन ने जो रूट को गलत आउट दिया, दरअसल शमसुद्दीन ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट दिया था, जबकि गेंद पहले उन्हें बल्ले पर लगी थी.एबी डीविलियर्स और गेल को चुनौती देने आया भारतीय बल्लेबाज़ 77 गेंदों पर जड़े 279 रन

Advertisment
Advertisment

ख़राब अंपायरिंग से निराश मॉर्गन ने कहा,

हमारे पास अगले मैच से पहले यहाँ जीतने का मौका था. परन्तु, अंपायरिंग को लेकर मैच रेफरी को फीडबैक दी जाएगी. मुझे समझ नहीं आता, कि हमारे पास टी-ट्वेंटी में डीआरएस क्यों नहीं है.”

मॉर्गन ने यह भी संकेत दिए की वह इस विषय पर मैच ऑफिसियल से भी बात करेगे.

मॉर्गन ने कहा, कि मैच में महत्वपूर्ण मौके पर अंपायर ने एक ख़राब निर्णय लिया.

मॉर्गन ने कहा, “बहुत निराशा होती हैं, निश्चित रूप से, इससे 20वे ओवर में मोमेंटम शिफ्ट हुआ. पहली बॉल पर एक विकेट(रूट) खोना. रूट 40 गेंदे खेल चुके थे, विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं था, यहाँ गेंद को टाइमिंग से खेलना काफी कठिन था, एक ख़राब निर्णय हमे महंगा पड़ा”.

मॉर्गन ने अंत में कहा कि, “कुछ फ़ैसले हमारे पक्ष में नहीं रहे जोकि बहुत महंगे साबित हुए. फिर भी हमे मैच जीतना चाहिए था”.

Advertisment
Advertisment

3 मैचो की सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में जीतने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है, जबकि सीरीज का अंतिम मैच खेला जाना बाकि हैं. फाइनल मुक़ाबले को जीतने के लिए दोनों टीम अपना सर्वोच्च प्रदर्शन देना चाहेगी.विडियो : जब धोनी ने एक बार फिर डीआरएस को बना दिया धोनी रिव्यू सिस्टम

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.