भारतीय मिडिल आर्डर की कमर तोड़ने के बाद हसन अली ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ये क्या कह डाला 1
Pakistan's Hasan Ali celebrates taking the wicket of South Africa's Faf du Plessis for 26 runs during the ICC Champions trophy match between Pakistan and South Africa at Edgbaston in Birmingham on June 7, 2017. / AFP PHOTO / Paul ELLIS / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read PAUL ELLIS/AFP/Getty Images)

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को जीत हासिल की है। पाक ने चैम्पियंस ट्रॉफी में हार शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया। पाक ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी और इसके बाद फाइनल में भारत को हराया है। पाक की तरफ से हसन अली ने हर मैच में शानदार गेंदबाजी की है। फाइनल में जीत हासिल करने के बाद हसन अली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया है।

एक खिलाड़ी के लिए फिटनेस बहुत ही जरूरी –

Advertisment
Advertisment
भारतीय मिडिल आर्डर की कमर तोड़ने के बाद हसन अली ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ये क्या कह डाला 2
Source- Getty images

हसन अली ने भारत के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने भारतीय टीम के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट किया है। मैच जीतने के बाद हसन ने कहा, मैं पिछले काफी वक्त से मेहनत कर रहा हूं। मैं हर छोटी- छोटी बात पर ध्यान दिया है। मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है और मेरी सफलता की वजह से कड़ी मेहनत ही है।   वीडियो: 23 वें ओवर में मैदान पर दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, धोनी ने स्टम्प उखाड़ जमीन पर मारा, पाकिस्तानी कोच हुए निराश

आखिरी विकेट खास रहा –

भारतीय मिडिल आर्डर की कमर तोड़ने के बाद हसन अली ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ये क्या कह डाला 3
Source- Getty images

हसन अली ने भारत के आखिरी खिलाड़ी का विकेट हासिल किया है। इस विकेट का जिक्र करते हुए हसन ने कहा, “यह टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत ही खास रहा है। मैंने हर मैच को लुफ्त उठाया है। मुझे यकीन है कि मैं आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करूंगा। भारत के आखिरी खिलाड़ी का विकेट लेना मेरे लिए बहुत ही खास रहा है। मैं इस विकेट की खुशी जाहिर नहीं कर सकता हूं।” पहले केदार जाधव को बांग्लादेश की हार का जिम्म्मेदार ठहराने वाले मशरफे मुर्तजा ने अब अपने टीम के इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

इस तरह रहा हसन का प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment
भारतीय मिडिल आर्डर की कमर तोड़ने के बाद हसन अली ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ये क्या कह डाला 4
Source- Getty Images

हसन अली ने भारत के खिलाफ बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए हैं। हसन ने 6.3 ओवरों में 3 विकेट हासिल करने के साथ ही एक मेडन ओवर भी निकाला।

हसन ने इन ओवरों में महज 19 रन ही दिये हैं। अगर हसन के पूरे टूर्नामेंट के प्रदर्शन को देखा जाये तो वो भी शानदार रहा है। हसन ने 5 मैचों में कुल 13 विकेट झटके हैं। हसन के इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्होंने मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है।