गाँधी-मंडेला सीरीज का पहला टी-20 मैच  आज साउथ अफ्रीका और भारत के बिच धर्मशाला में खेला गया, टॉस जीतकर मेहमान टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने किया, लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही और धवन मात्र 3 रन बनाकर रन आउट हुए, उसके बाद  उपकप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आये और भारतीय पारी को सम्भालते हुए रोहित शर्मा के साथ 138 रनों की शानदार साझेदारी निभाई, और ताबड़तोड़ 27 गेंदों में 43 रन बनाये, एबोट ने उन्हें ड्यूमनी के हाथो कैच करा कर इस पारी का अंत किया.

कोहली के आउट होने के बाद रैना बल्लेबाजी के लिए आये लेकिन अभी वो रोहित के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी कर पाते, कि एबोट ने शर्मा को भी मोरिस के हाथो कैच करा कर पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन उसके पहले रोहित शर्मा मात्र 66 गेंदों में 12 चौको और 5 छक्को की मदद से 106 रन बना डाले थे, अभी भारतीय टीम सम्भल पाती उसके पहले रैना भी 14 रन बनाकर मोरिस के शिकार बने. रायडू भी रन आउट हुए, और अपना खाता नहीं खोल सके, जबकि कप्तान धोनी ने 12 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 तक पहुंचाया.

Advertisment
Advertisment

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम की शुरुआत अमला और डिविलियर्स ने किया और पहले विकेट के लिए दोनों के बिच 77 रन की साझेदारी हुई, लेकिन अमला के 36 रनों पर आउट होने के साथ इस साझेदारी का अंत हुआ, उसके बाद डिविलियर्स भी 51 रन बनाकर अश्विन के शिकार बने, जबकि डूप्लेसिस सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालाँकि इसके बाद ड्यूमनी  और बेहरडीन ने मैच का रुख ही बदल दिया, अंत में साउथ अफ्रीका को जितने के लिए 1 ओवर में 10 रन की आवश्यकता थी, लेकिन दोनों ने आसानी से अरविन्द के ओवर में 10 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को सीरिज में 1-0 की बढत दिलाई.

संछिप्तस्कोरकार्ड:

भारत: 199/5, 20 ओवर में  (रोहित 106, कोहली 43, एबोट 4-29-2)

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका: 200/3, 19.3 ओवर में (ड्यूमनी 68, अमला 36, अश्विन 4-26-1)

परिणाम: साउथ अफ्रीका 7 विकेट से विजयी