भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान अधिकारिक प्रसारणकर्ता की गलती से अंपायर का एक फैसला प्रभावित होते-होते बच गया| अगर थर्ड अंपायर ने समझदारी नहीं दिखायी होती तो एबी. डिविलियर्स गलत निर्णय के शिकार हो कर आउट करार दिए जा सकते थे|

यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी में 45वें ओवर में हुई| जब डिविलियर्स ने रविन्द्र जडेजा की गेंद को खेलने का प्रयास किया था और दूसरी स्लिप से आगे आकर विराट कोहली ने कैच लपका था| अंपायर कुमार धर्मसेना ने तो उन्हें आउट करार दे दिया था| लेकिन थर्ड अंपायर ने उनसे पुछा कहीं गेंद नो बॉल तो नहीं थी| उसके बाद प्रसारणकर्ता ने जब रिप्ले दिखाना शुरू किये तब पता चला की गेंद तो नो बॉल थी और तब अंपायर ने नो बॉल करार दिया|  

Advertisment
Advertisment

एबी. डिविलियर्स जब रिप्ले दिखाया जा रहा था तब मैदान पर ही रुके हुए थे और जैसे ही पता चला कि गेंद नो बॉल है तब दक्षिण अफ़्रीकी दर्शकों ने ख़ुशी से झूम उठा| यह तो अच्छा रहा कि अंपायर कुलकर्णी ने इस गलती को समझ कर सही निर्णय लिया|

अगर थर्ड अंपायर ने अपनी समझदारी नहीं दिखायी होती और डिविलियर्स को आउट दे दिया गया होता तो दक्षिण अफ़्रीकी टीम पहली पारी में 184 रन से बहुत पहले ही आउट हो चुकी होती| लेकिन इस गलती की वजह से बहुत बड़ा हंगामा भी खड़ा हो जाता|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...