कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा| इस टेस्ट सीरीज में कुछ नए रिकार्ड्स बनेंगे और कई पुराने रिकार्ड्स टूटने वाले भी हैं| आइये देखते हैं इस सीरीज में वो 5 कौन से रिकार्ड्स हैं जिन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं|

1. विराट कोहली के लिए 3000 का माइलस्टोन:

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली की कप्तानी में भारत में यह पहली सीरीज है| विराट कोहली टेस्ट मैच में 3000 से मात्र 206 रन ही पीछे हैं| ऐसे में कोहली के लिए 4 मैचों में 206 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है|

2. क्या अश्विन तोड़ पायेंगे प्रसन्ना का रिकॉर्ड:

आर. अश्विन 28 टेस्ट मैचों में 145 विकेट झटक चुके हैं। अब वो 150 विकेट के आंकड़े से पांच विकेट दूर हैं। अब देखना है कि क्या अश्विन प्रसन्ना का यह रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं|

3. स्टेन बनायेंगे एशियन रिकॉर्ड:

Advertisment
Advertisment

स्टेन एशिया में 100 विकेट लेने वाले पहले नॉन एशियाई तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाने में सिर्फ 10 विकेट ही दूर हैं| अब देखना ये है कि क्या स्टेन यह रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं|

4. डिविलियर्स पहुंचे 8000 के आंकड़े पर:

डिविलियर्स ने अब तक टेस्ट मैच में 7606 रन बना चुके हैं| और अब वो 8000 रन से ज्यादा दूर नहीं हैं| वर्तमान समय में जिस तरह से वो खेल रहे हैं ऐसे में उनके लिए यह रिकॉर्ड बनाना कोई मुश्किल नहीं है|

5. शॉन पालक से डेल स्टेन 20 विकेट दूर:

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शॉन पालक के नाम है| उन्होंने 421 विकेट लिए हैं जबकि डेल स्टेन 402 विकेट ले चुके हैं| अब देखना ये है कि क्या स्टेन पालक का यह रिकॉर्ड तोड़ पायेंगे या नहीं| 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...