ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया माइंड गेम, जोश हेज़लवुड ने धर्मशाला टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजो को दी चेतावनी 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है और वह अपने शब्दों से भारतीय टीम पर दबाव डालना चाहते है.  विडियो : रांची में रविन्द्र जडेजा ने दिलाई धोनी की याद, बिना देखे बिखेरी हेजलवुड की गिल्लियाँ

इसी सोच के साथ जोश हेज़लवुड ने कहा, “जब हम यहाँ खेलने आने वाले थे, उससे पहले भारतीय टीम सोच रही थी, कि वह यह सीरीज 4-0 से जीतेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और सीरीज बराबर है और उन्हें पता चल गया है, कि जितना वो सोच रहे थे, ऑस्ट्रेलिया टीम उतना कमज़ोर नहीं है, इसलिए वह आखिरी टेस्ट मैच में दबाव में रहेंगे.”

Advertisment
Advertisment

वैसे तो जब भी कोई टीम धर्मशाला के स्टेडियम में खेलने आती है, तो वह यहाँ के नज़ारे को देखकर खूब आनंद लेते है, क्योंकि धर्मशाला अपने हिमालय व्यू के लिए बहुत प्रसिद्ध है, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस व्यू को छोड़कर धर्मशाला के पिच पर ज्यादा रूचि दिखाई है और बुधवार शाम को ऑस्ट्रालिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, कोच डेरेन लेहमन और चयनकर्ता मार्क वॉ सब पिच को देखने पहुंचे. भारतीय कप्तान की स्लेजिंग और विवादास्पद आउट पर हेजलवुड ने तोड़ी चुप्पी, दिया विवादित बयान

पिच को देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम बहुत खुश नज़र आई, क्योंकि यह पिच बिलकुल उनके पिचों की तरह है, जहाँ तेज़ गेंदबाजों के लिए मदद होती है.

जोश हेज़लवुड ने आगे धर्मशाला पिच के बारे में बात करते हुए कहा, “हम इस पिच पर पिछले साल वर्ल्ड कप टी-20 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ़ मैच खेल चुके है. मुझे ख़ुशी है, कि इस सीरीज का सबसे महत्वपूर्ण मैच यहाँ हो रहा है. मेरे और कमिंस के लिए यह मैच बहुत अच्छा रहेगा.”

हेज़लवुड ने आगे पिछले टेस्ट मैच में बहुत ज्यादा ओवर करने पर कहा, “हम टेस्ट मैच खेल रहे है और हमें पता है, टेस्ट मैच में बहुत ज्यादा ओवर करने पड़ते है और पिछले मैच में किये ज्यादा ओवर्स से हमारे ऊपर कोई थकान नहीं है. मैं और कमिंस दोनों अगले मैच के लिए बिलकुल तैयार है.” मिचेल जॉनसन ने मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड को चेताया

Advertisment
Advertisment