धोनी के प्रसंशको के लिए बुरी खबर: भारतीय कप्तान पर लगा गम्भीर आरोप 1

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय कप्तान है, भारतीय कप्तान के प्रसंशक सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी है, भारतीय कप्तान वर्तमान समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी है. WWE समर स्लैम में रद्द हुआ बड़ा मैच, क्योंकि रोमन ने जो किया वो सही नहीं

sushant-singh-rajput-759अभी हाल ही में भारतीय कप्तान ने अपने उपर बनी फिल्म “महेंद्र सिंह धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसके लिए कई जगह भारतीय कप्तान कों फिल्म के डायरेक्टर नीरज पाण्डेय, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म का प्रमोशन करते हुए भी देखा गया. शर्मनाक: जाति के आधार पर गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली खिलाड़ी बनी सिन्धु और मलिक

Advertisment
Advertisment

04Mary-Kom1भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके है, और अब सिर्फ सिमित ओवरों में भारत के लिए कप्तानी करते है, ऐसे में जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेल रही थी, तो भारतीय कप्तान अपनी बायोपिक के प्रमोशन में लगे हुये थे, भारतीय कप्तान अपनी बायोपिक की प्रमोशन यूँही नहीं कर रहे थे, बल्कि प्रसिद्ध हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार  भारतीय कप्तान धोनी ने इस फिल्म के राइट्स बेचने के लिए डायरेक्टर से 80 करोड़ की भारी भरकम रकम चार्ज की है. मासुम बच्ची कों बचाने में भारतीय फूटबालर ने दी जान

04Mary-Kom80 करोड़ में अपने बायोपिक के राइट्स बेचते ही भारतीय कप्तान अपनी बायोपिक के लिए सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये है, इससे पहले भारतीय धावक मिल्खा सिंह, मैरी कॉम और मोहम्मद अजहरुद्दीन अपनी बायोपिक बेच चुके है. WWE Summer Slam रिजल्ट : 21 अगस्त 2016

04Milkha-Singhमिल्खा सिंह ने एक आदर्श धावक का परिचय देते हुये इस बायोपिक के लिए एक भी रूपये लेने से इंकार कर दिया था, लेकिन डायरेक्टर के बार-बार आग्रह पर मिल्खा सिंह ने मात्र 1 रुपया लिया था, जबकि मैरी कॉम ने भी अपनी बायोपिक के लिए सिर्फ 25 लाख लिए थे, जिसको उन्होंने अपनी एकेडमी में अपने जैसे और रेसलर तैयार करने में लगा दिए, जबकि अजहरुद्दीन ने अपनी कहानी सबके सामने लाने और खुद कों प्रसंशको के बिच निर्दोष साबित करने के लिए एक भी रूपये नहीं लिए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरिज के बाद बड़ी मुसीबत में फँसने वाले है कोच अनिल कुंबले

04Farhan-Akhtarवहीं भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इतनी बड़ी रकम लेकर सनसनी फैला दी है, भारतीय कप्तान ने अपने जीवन के संघर्ष पर लोगों के सामने लाने के लिए 80 करोड़ लिए, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं लगता है, खिलाड़ी भारतीय प्रसंशको के आदर्श होते है और अगर कोई फिल्म डायरेक्टर किसी खिलाड़ी के आदर्शो कों लोगों के सामने लाकर उसे और महान बनाता है, तो ऐसे में उस खिलाड़ी कों इतनी बड़ी रकम चार्ज करना शोभा नहीं देता है. भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी के सामने बल्लेबाजी करने से डरते थे एडम गिलक्रिस्ट

Advertisment
Advertisment

 

 

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...