भारतीय कप्तान विराट कोहली ने निकला बल्लेबाज़ी सुधारने का नया तरीका 1

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, विराट कोहली ने जबसे टेस्ट क्रिएक्त में अपना पहला दोहरा शतक लगाया तबसे उनका बल्ला उनसे कुछ रूठा हुआ है, वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद से विराट ने कुल चार पारियां खेली है और चारों पारियों में कुल मिलकर केवल 60 रन बना सके है.

यह भी पढ़े : विराट ने कहा जडेजा है भारतीय टीम का सेल्फी किंग

Advertisment
Advertisment

भारत को अभी अपने घर पर 12 टेस्ट मैच और खेलने है, और ऐसे में केवल एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहना टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज़ है और उन्होंने हर टीम के खिलाफ ढेरों रन बनाये है लेकिन हाल ही में अपने प्रदर्शन से वह नाखुश होंगे.

विराट से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब सवाल पूछा गया कि आप रबर की गेंद से क्यों अभ्यास कर रहे थे?

“हम लोग तीन फॉर्मेट में क्रकेट खेलते है, और कभी कभी ऐसा होता है कि हम एक ही तरह से खेलने की कोशिश करते है, और टेस्ट क्रिकेट में आपको अपनी तकनीक पर काम करना पड़ता है. गेंद के उछाल और स्पिन पर नियंत्रण हासिल करने के लिए मैंने रबर की गेंद के साथ अभ्यास किया. क्रिकेट एक ऐसा खेल है आप जितना चाहे उतना अभ्यास कर लीजिये लेकिन नतीजे हमेशा आपके पक्ष में जाये ऐसा संभव नहीं है.”

“क्रिकेट में आपको दुबारा मौका नहीं मिलता. मैं यह मानता हूं कि आपके पास अभ्यास के समय अपनी कमियों पर काम करने का समय होता है और मैं जब भी अभ्यास के लिए जाता हूं मैं अपना 100 प्रतिशत देता हूं. मेरा मानना है कि फॉर्म जैसा कुछ नहीं होता, यह सब आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है आप लगातार अच्छे रन बना रहे हो लेकिन अगर आप उस समय अच्छा महसूस न कर रहे हो तो आप आउट हो जायेंगे.”

“बतौर क्रिकेटर आपको इस बात को समझना होगा कि आप हर दिन रन नहीं बना सकते और इस चीज़ को समझते हुए ही हमे मैदान पर उतरना चाहिए.”

टीम इंडिया के कप्तान के पास मौका है कई बड़े कप्तानों से आगे निकलने का, उन्हें अभी घर पर ही 12 टेस्ट मैच और खेलने है और अगर वह इन सभी टेस्ट मैच में टीम को जीत दिला सके तो उनका नाम टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों शामिल हो जायेगा.

यह भी पढ़े : महेंद्र सिंह धोनी के पक्ष में चेतेश्वर पुजारा का बड़ा बयान, लेकिन कोहली के लिए क्या कह डाला

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है, क्यूरेटर पहले हिः यह साफ़ कर चुके है कि विकेट किस तरह खेलेगी यह पूरी तरह से मौसम पर निर्भर रहेगा.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...