भारत से 9 हज़ार करोड़ का कर्जा लेकर भागे विजय माल्या से मिलने पर भारतीय खिलाड़ियों ने सीखाया माल्या को सबक 1

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला देखने पहुचे विजय माल्या अब सोमवार शाम को कप्तान विराट कोहली के चैरिटी डिनर में भी मौजूद रहे. विराट कोहली फाउंडेशन की ओर से आयोजित डिनर पार्टी में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के मालिक विजय माल्या भी थे, लेकिन भारतीय टीम ने इस दौरान उनसे दूरी ही बनाकर रखी.जिसके इशारे पर चलता है आधा भारत, उसी से परेशान हुई भारतीय टीम और कप्तान कोहली, नहीं चाहते है साथ रहना

खुद को इगनोर होता देख, विजय माल्या जल्द ही वहां से निकल गए. हाल ही में माल्या का भारत-पाक मैच देखना काफी चर्चा में रहा था. माल्या मैच के दौरान विजय माल्या सुनील गावस्कर से भी मिले थे.

Advertisment
Advertisment

विराट सहित सभी खिलाड़ियों ने किया इगनोर

विराट कोहली के फाउंडेशन ने इस चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस इवेंट में कैप्टन कोहली समेत टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी मौजूद थे. इवेंट में अचानक माल्या भी पहुंच गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे सकपकाए टीम इंडिया के खिलाड़ी उनसे दूरी बनाते नजर आए. यहां तक कि माल्या के चलते किसी विवाद से बचने के लिए टीम इस इवेंट से तय समय से पहले ही निकल गई.

9 हज़ार करोड़ का कर्जा है बैंकों का 

भारत से 9 हज़ार करोड़ का कर्जा लेकर भागे विजय माल्या से मिलने पर भारतीय खिलाड़ियों ने सीखाया माल्या को सबक 2

Advertisment
Advertisment

विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का 9 हज़ार करोड़ का कर्जा है. वह फिलहाल इंग्लैंड में रह रहे हैं और भारत सरकार यूके के साथ बातचीत के जरिए माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है. माल्या आईपीएल  में खेलने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक हैं और विराट कोहली उसके कप्तान हैं.

ये बताया बीसीसीआई के एक अधिकारी ने माल्या के डिनर में पहुँचने को लेकर 

इवेंट में मौजूद रहे बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया  “कोहली और पूरी इंडियन टीम माल्या के आने से असहज हो गई थी.  विराट या उनके फाउंडेशन ने माल्या को नहीं बुलाया. लेकिन इस तरह के चैरिटी डिनर में जो टेबल खरीदता है, वह अपने मेहमान भी बुला सकता है जिसने टेबल खरीदी होगी हो सकता है उसने माल्या को बुलाया होगा”

माल्या के आने से चली गई थी इवेंट से भारतीय टीम 

माल्या के आने से असहज दिख रही भारतीय टीम ने उनसे लगातार दूरी भी बनाए रखी इतना ही नहीं माल्या की मौजूदगी की वजह से भी टीम इंडिया इवेंट से जल्दी वापस चली गई. सूत्र ने कहा, ‘यह ऐसी स्थिति थी जिसे टाला नहीं जा सकता था, कोई भी माल्या से वापस जाने के लिए नहीं कह सकता था.आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

कर रहे है भारतीय टीम को सपोर्ट 

Ind-Pak मैच के दौरान गावस्कर से मिले थे माल्या

विजय माल्या ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर भारतीय मीडिया की आलोचना भी की थी. अपने ट्वीट में माल्या ने लिखा, ‘एजबैस्टन में भारत – पाकिस्तान मैच में मेरी मौजूदगी पर मीडिया ने सनसनीखेज कवरेज की. मेरी इच्छा कि भारतीय टीम के सभी मैच देखूं और उसे सपोर्ट करूं. विजय माल्या  ने भारतीय मीडिया की आलोचना के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ भी की. माल्या ने कोहली के लिए एक अलग ट्वीट किया. इस ट्वीट में माल्या ने लिखा, ‘वर्ल्ड क्लास प्लेयर, वर्ल्ड क्लास कैप्टन, वर्ल्ड क्लास जेंटलमैन विराट कोहली. वाह विराट.’

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul