भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने किया प्रादेशिक सैन्य शिविर का दौरा 1

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केदार जाधव और मनीष पांडे ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के साथ प्रादेशिक सेना के 125 सिख बटालियन शिविर का दौरा किया। इस दौरान शाम को सेना के अधिकारियों के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था।

यह भी पढ़े : भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड दूसरे एकदिवसीय में बन सकते है यह रिकार्ड्स

Advertisment
Advertisment

इन बच्चों ने भारतीय खिलाड़ियों और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बॉल आउट मैच भी खेला, जिसने पूरे कार्यक्रम को खास बना दिया।

इस अवसर पर अनुराग ने कहा, “प्रादेशिक सेना का हिस्सा बनना बहुत सम्मान और गर्व की बात है। मेरे लिए सैनिक भाईयों के साथ बिताई गई यह शाम आने वाले त्योहारों के मौसम की अच्छी शुरुआत है।”

अनुराग ने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि अजिंक्य, रोहित, केदार और मनीष ने अधिकारियों, सैनिकों और बच्चों के साथ अच्छा समय बिताया होगा। बीसीसीआई की तरफ से मैं 124 सिख बटालियन का हमारी मेजबानी करने पर शुक्रिया अदा करता हूं।”

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहाणे ने भी अनुराग की बात का समर्थन किया।

Advertisment
Advertisment

रहाणे ने कहा, “बोर्ड के अध्यक्ष का प्रादेशिक सेना में होना गर्व की बात है। हम लेफ्टिनेंट अनुराग ठाकुर को हमें यहां लाने के लिए धन्यवाद देते हैं।”