भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 1

हर खेल में जर्सी नंबर की वजह से कई खिलाडी प्रसिद्ध होते है. हर खिलाडी अपनी पसंदीदा जर्सी नंबर के साथ खेलना चाहते है, और हर खिलाडी अपने लकी जर्सी नंबर के साथ खेलते है. 10 और 7 नंबर की जर्सी पुरे विश्व में काफी प्रसिद्ध है, और ज्यादातर लोग भी वहीं जर्सी नंबर लेना चाहते है.

अब हम आपको बता रहे है भारतीय खिलाडी और उनकी जर्सी नंबर का राज:

Advertisment
Advertisment

1. हार्दिक पांड्या: जर्सी नंबर 228

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 2

पांड्या ने जनवरी महीने में भारत के लिए पदार्पण किया, और वे जर्सी नंबर 228 के साथ उतरे. इस नंबर को लेने के पिछे कारण ये है की, पांड्या का 228 स्कोर अंडर 16 टुर्नामेंट में बनाया था, उस वजह से उन्होंने ये नंबर लिया.

2. हरभजन सिंह: जर्सी नंबर 3

Advertisment
Advertisment

हरभजन जबसे भारत के लिए खेलने लगे थे, तबसे उनका जर्सी नंबर 3 है. क्योंकि उनका जन्मदिन 3 जुलाई को है, इसलिए उन्होंने 3 नंबर लिया था.

3. रवी अश्विन: जर्सी नंबर 99

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 3

अश्विन का 99 नंबर जर्सी लेने के पिछे का कारण ये है की, स्कुल में उनका रोल नंबर 9 था, इस वजह से उन्होंने ये नंबर लिया.

4. रवींद्र जड़ेजा: जर्सी नंबर 8

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 4

रविन्द्र जड़ेजा का लकी नंबर 12 है, लेकिन युवराज का नंबर 12 होने की वजह से उन्होंने 8 नंबर लिया. और इसका गणित ये है,कि जडेजा के जन्म की तारीख 6/12/1988 है, इसको जोडने पर 6+12+1+9+9+8=44 और 4+4=8.

5. अजिंक्य रहाणे: जर्सी नंबर 27

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 5

रहाणे का लकी नंबर 9 है, लेकिन दुसरे खिलाड़ी के पास ये नंबर होने की वजह से उन्हें ये नंबर नहीं मिला. फिर उन्होंने 27 नंबर चुना, क्योंकी 2+7=9 आता है.

6. शिखर धवन: जर्सी नंबर 25

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 6

25 नंबर पुरे धवन के परिवार का लकी नंबर है, और उनकी बेटी का जन्मदिन भी 25 तारिख को आता है. इसलिए इस दिग्गज ने अपने जर्सी का नम्बर भी 25 ही ले लिया.

7. रोहित शर्मा: जर्सी नंबर 45

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 7

45 नंबर रोहित ने अंडर 19 की तरफ से खेलते हुए लिया था, जो उनकी मां ने चुना था. तबसे रोहित उसी नंबर को पहनते है.

8. युवराज सिंह: जर्सी नंबर 12

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 8

युवराज की जर्सी का नम्बर और उसके पीछे का कारण तो सबको पता ही है, युवराज का जन्म 12 तारिख को, 12 वे महीने में ही हुआ था, इसलिए युवराज ने 12 नंबर चुना था.

9. विराट कोहली: जर्सी नंबर 18

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 9

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 10

विराट के इस नंबर चुनने के पिछे काफी भावुक कारण है. कोहली के पिताजी का निधन 18 दिसंबर को हुआ था, और इसलिए कोहली ने 18 नंबर चुना.

10. महेंद्र सिंह धोनी: जर्सी नंबर 7

भारतीय खिलाड़ी और उनके जर्सी नम्बर का उनसे सम्बन्ध 11

धोनी के इस नंबर के पिछे कारण ये है,कि उनका जन्म 7 तारिख को हुआ था, और इसलिए वो इस नंबर से खेलते है, ये नम्बर भारतीय कप्तान के लिए लकी साबित हुआ, जिसने उनके खाते में सभी बड़े टूर्नामेंट की ट्राफी डाल दिया.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...