पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, कि दोहा क़तर में होने वाले टी-20 मैचों की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है| अगले साल इस टूर्नामेंट में 40 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, सिर्फ भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट  में हिस्सा नहीं ले रहे हैं| 20 दिन की इस टूर्नामेंट में 24 मैच खेले जाने हैं| यह मैच 4 फरवरी से शुरू हो रहा है और अंतिम मैच 24 फरवरी को खेला जायेगा| इस टूर्नामेंट का कुल इनाम 1 मिलियन डॉलर तय हुआ है|

पीएसएल परिषद् के अध्यक्ष नजाम सेठी ने बुधवार को बताया कि इस मैचों का नेतृत्व विदेश के टॉप कोचों द्वारा किया जायेगा|

Advertisment
Advertisment

वर्ष 2008 में मुंबई में हुये आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है| यहाँ तक कि भारत-पाक श्रृंखला भी तब तक शुरू नहीं किया जायेगा जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता| पीसीबी के टी-20 उद्यम वास्तव में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए एक जवाब है|

पाकिस्तान में कोई भी विदेशी खिलाड़ी खेलने के लिए राजी नहीं है क्योंकि वहाँ आतंकी हमले से घबरा रहे हैं| इसलिए पीसीबी ने मध्य पूर्व देश क़तर को चुना है, जहाँ 2022 में फीफा विश्व कप खेला जाना है|

क़तर, क्रिकेट प्रेमी देशों के रूप में नहीं जाना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के बहुत से लोग क़तर में रहते हैं|  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...