आईपीएल इस समय अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है, प्रत्येक दिन कोई न कोई रोमांचक रिकार्ड जरुर बन रहा है, हर एक बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम के लिये रन जुटाने में लगा हुआ है, और रन बनाने की इस होड़ ने आईपीएल को और रोमांचक बना दिया है.

अगर अभी तक आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करे तो भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज अंजिक्य रहाने जो इस समय आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स के हिस्सा है, सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूचि में पहले स्थान पर है, रहाने ने अब तक 7 मैचो की 7 पारियों में 53.83 की औसत से 323 रन बनाये है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 122.81 का रहा है, उन्होंने अब तक 29 चौक्के तथा 8 छक्के लगाये है, दुसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर है, उन्होंने अब तक 317 रन बनाये है, और रहाने से मात्र 6 रन ही पीछे है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ पर सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजो की सूचि दी गयी है:

क्रम.सं.

खिलाड़ी

टीम

Advertisment
Advertisment

रन

पारी

4s

6s

 1

अंजिक्य रहाने

राजस्थान

323

7

29

8

 2

डेविड वार्नर

हैदराबाद

317

7

35

13

 3

ड्वेन स्मिथ

चेन्नई

253

7

30

13

4

मैकुलम

चेन्नई

251

7

29

15

5

रोहित शर्मा

मुम्बई

244

7

22

12

6

डिविलियर्स

बंगलौर

233

6

28

10

7

श्रेयस लेयर

दिल्ली

227

7

18

14

8

विराट कोहली

बंगलौर

221

7

16

9

9

डूमनी

दिल्ली

220

7

14

11

10

क्रिस गेल

बंगलौर

219

6

20

14

 

*आंकड़े 19 अप्रैल 2015 तक के है.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...