30 साल बाद चेपक में आमने सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, जाने अब तक इस मैदान पर दोनों टीमो में से किसका पलड़ा भारी 1

जिसका सभी को इंतजार था, वो दिन बहुत ही जल्द आने वाला हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 17 सितम्बर से पेटीएम एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज होने जा रहा हैं. पेटीएम वनडे सीरीज का सबसे पहला मुकाबला चेन्नई के मशहुर और भव्य क्रिकेट स्टेडियम एम. चिंदबरम में खेला जायेंगा.

पूरे 30 साल बाद होगे आमने सामने 

Advertisment
Advertisment

30 साल बाद चेपक में आमने सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, जाने अब तक इस मैदान पर दोनों टीमो में से किसका पलड़ा भारी 2

चेन्नई के एम. चिंदबरम {चेपक} के स्टेडियम में यूँ तो ना जाने कितने ही एकदिवसीय मुकाबलें खेले गये हैं, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का आमना सामना वनडे मैचों में इस मैदान पर सिर्फ एक ही बार हुआ हैं.

जी हाँ ! भारत और ऑस्ट्रेलिया ने इस इस मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध मात्र एक ही वनडे मैच खेला हैं और यह मैच भी आज नहीं, बल्कि पूरे 30 वर्ष पहले सन 1987 में खेला गया था. अफ़सोस की बात यह रही थी, कि वह मैच भारतीय टीम मात्र एक रन के बेहद ही करीबी अंतर से हार गयी थी.

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड दमदार 

Advertisment
Advertisment

30 साल बाद चेपक में आमने सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, जाने अब तक इस मैदान पर दोनों टीमो में से किसका पलड़ा भारी 3

इस मैदान पर अभी तक कुल 21 मैच खेले गये हैं, लेकिन यह एक बड़ा संयोग ही हैं कि इन दोनों टीमों का सामना केवल एक ही बार देखने को मिला हैं. वैसे उस मैच के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैदान पर कुल तीन मैच खेल चुकी हैं, लेकन यह तीनों मुकाबलें टीम ने ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले हैं और इन सभी के सभी मैचों में एक लाजवाब जीत दर्ज की हैं.

यानी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर अभी तक एकदम शत प्रतिशत ही रहा हैं. मगर इस बार भारतीय टीम जरुर इतिहास और आंकड़े को बदलने के लिए जरुर बेताब होगी.

क्या हुआ था 30 साल पहले 

30 साल बाद चेपक में आमने सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, जाने अब तक इस मैदान पर दोनों टीमो में से किसका पलड़ा भारी 4

30 साल पहले जब यह दोनों टीमें चेपक के मैदान पर आपस में भिड़ी थी, तब एक बहुत ही बेहतरीन मैच देखने को मिला था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270/6 रनों का स्कोर बनाया था और भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 270 रनों का लक्ष्य मिला था.

मगर इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 269 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी और यह मैच मात्र एक रन के नजदीकी अंतर से हार गयी थी. विराट एंड कंपनी जरुर 30 साल पुराना हिसाब चुकाने के लिए बेताब होगी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.