केपटाउन टेस्ट- भारतीय टीम खड़ी है जीत की दहलीज पर, ये रिकॉर्ड है भारतीय टीम के जीत की सबसे बड़ी गारंटी 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दो दिन गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया तो मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। लेकिन चौथे ही दिन मौसम खुला और मैच की शुरूआत हुई।

दक्षिण अफ्रीकी पारी भारतीय गेंदबाजों के सामने चौथे दिन के सुबह बुरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 130 रनों के स्कोर पर ही ढे़र हो गई।

Advertisment
Advertisment
केपटाउन टेस्ट- भारतीय टीम खड़ी है जीत की दहलीज पर, ये रिकॉर्ड है भारतीय टीम के जीत की सबसे बड़ी गारंटी 2
PC_BCCI

भारतीय टीम को मिला 208 रनों का आसान लक्ष्य

दूसरे दिन के खेल के खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाने के बाद 65 रन बना लिए थे। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। लेकिन चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका टीम केवल 65 रन ही और जोड़ सकी और अपनी बढ़त जो 142 रन ही हो चुकी थी उसे 207 रनों तक ही ले जा सके। इस तरह से केपटाउन टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट मिला है।

केपटाउन टेस्ट- भारतीय टीम खड़ी है जीत की दहलीज पर, ये रिकॉर्ड है भारतीय टीम के जीत की सबसे बड़ी गारंटी 3
PC_BCCI

भारतीय टीम है इतिहास रचने की दहलीज पर

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी की नाकामी के बाद जोरदार वापसी की है। भारतीय टीम अब इस टेस्ट मैच में जीत की दहलीज पर खड़ी है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को जीत के लिए 208 रनों का जो टारगेट दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में दिया है। भारतीय टीम के लिए ये टारगेट मुश्किल नहीं है और विराट कोहली की टीम केपटाउन टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचने को तैयार हैं।

केपटाउन टेस्ट- भारतीय टीम खड़ी है जीत की दहलीज पर, ये रिकॉर्ड है भारतीय टीम के जीत की सबसे बड़ी गारंटी 4

भारतीय टीम ने कई बार पार किए हैं विदेशी जमीं पर 200 से ज्यादा के लक्ष्य

अब बात करते हैं भारतीय टीम के द्वारा भारत से बाहर सबसे सफल चेज की तो भारतीय टीम ने कई बार भारत से बाहर विदेशी जमीं पर 200 से ज्यादा के स्कोर को पार करते हुए जीत हासिल की है। और आज का मैच भारतीय टीम के लिए इस फेहरिस्त में जोड़ने का सुनहरा मौका है।

केपटाउन टेस्ट- भारतीय टीम खड़ी है जीत की दहलीज पर, ये रिकॉर्ड है भारतीय टीम के जीत की सबसे बड़ी गारंटी 5

भारत से बाहर भारतीय टीम के टॉप-5 200 से ज्यादा के सफलतम चेज

भारतीय टीम के भारत से बाहर 200 रनों से ज्यादा सबसे सफलतापूर्व चेज में टॉप पांच पर ये स्कोर रहे हैं। भारत ने 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्यूनेडिन टेस्ट में 200 रनों का स्कोर हासिल किया था। इसके बाद 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तो भारत ने इतिहास रचते हुए 403 रनों का टारगेट हासिल कर लिया।

श्रीलंका के खिलाफ 2001 में केंडी में 264 रन पार किए थे। इसके अलावा 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 230 रनों का टारगेट हासिल कर जीत दर्ज की जो खास है। वहीं 2010 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर भारत ने 257 रन बनाकर जीत हासिल की थी।