महेंद्र सिंह धोनी के बाद ये 11 खिलाड़ी बनायेंगे भारत की टी-20 की सबसे मजबूत टीम 1

मध्यक्रम

महेंद्र सिंह धोनी के बाद ये 11 खिलाड़ी बनायेंगे भारत की टी-20 की सबसे मजबूत टीम 2

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट की बात हो, कोहली टीम के लिए पहली पसंद होंगे. पिछले 4-5 वर्षो से विराट कोहली टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं, और पिछले एक वर्ष की बात करे तो कोहली टी-ट्वेंटी क्रिकेट के ब्रैडमेन साबित हुए हैं.

कोहली ऐसे बल्लेबाज़ है जो टीम के लिए पारी की शुरआत भी कर सकते हैं, अन्तराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट में कोहली ने ऐसे किया भी हैं. आईपीएल 2016 में कोहली ने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर रिकॉर्ड 900 से अधिक रन बनाएं. रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली सलामी बल्लेबाज़ के रूप में विरोधी टीम के लिए एक पूरा सपना हो सकते हैं, लेकिन ऐसा करने भारत के मध्यक्रम कमजोर हो सकता हैं, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे 2 बड़े अनुभवी खिलाड़ी में जगह बनाने के लिए जूझ रहे है, जबकि एमएस धोनी भी अब पहली जैसे फॉर्म में नहीं हैं. यही कारण है कि विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: विडियो: विराट ने ऐसा क्या कह दिया जो ग्राउंड पर सबके सामने नाचने लगे रोहित शर्मा

पिछले कुछ समय से मनीष पाण्डेय बल्ले से बेहद कंसिस्टेंट रहे हैं, इसका मतलब है कि सिमित ओवरों के क्रिकेट में पाण्डेय आसानी से अपनी जगह बना लेंगे. नंबर 5 कप्तान धोनी ने कब्ज़ा जमाया हुआ हैं, इस नंबर पर धोनी अपना स्वभाविक क्रिकेट खेल सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी के बाद ये 11 खिलाड़ी बनायेंगे भारत की टी-20 की सबसे मजबूत टीम 3

भविष्य में नंबर 6 की पोजीशन भारत के चिंता का विषय हो सकती हैं, युवराज सिंह और सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में ये स्थान खाली है, और इस स्थान का कोई निश्चित प्रबल दावेदार नहीं हैं. हालाँकि सरफ़राज़ खान और हार्दिक पंड्या जैसे कुछ युवा खिलाड़ी मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

पंड्या टी-ट्वेंटी के सदस्य रहे और टी-ट्वेंटी विश्वकप 2016 का हिस्सा भी रहे, लेकिन उसके बाद ख़राब फॉर्म के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. भारत को अपना अगला टी-ट्वेंटी मैच वर्ष 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलना है, ऐसे हार्दिक पंड्या के पास काफी समय होगा कि वह अपनी लय वापस हासिल कर ले.

दूसरी ओर सरफ़राज़ खान ने 2 अंडर-19 विश्वकप और आईपीएल में अपनी प्रतिभाशाली बल्लेबाजी की झलक दिखाई हैं. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें उनकी ख़राब फिटनेस के हवाला देते हुए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

यह भी पढ़े: भारत कों मिला युवा बल्लेबाज जल्द मिलेगी भारतीय टीम में जगह

रिपोर्ट्स के अनुसार ख़राब फिटनेस के कारण टीम से बाहर हुए खान ने इस बात को बेहद गंभीरता से लिए और आईपीएल के बाद इंग्लैंड में वजन कम करने के लिए कढ़ी मेहनत भी की हैं.

पंड्या और सरफ़राज़ खान टी-ट्वेंटी क्रिकेट में निचलेक्रम पर एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि दोनों में क्षमता है कि अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं. पंड्या के टीम में होने से कप्तान के पास एक गेंदबाजी विकल्प हो होता हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के बाद ये 11 खिलाड़ी बनायेंगे भारत की टी-20 की सबसे मजबूत टीम 4

एक विकल्प यह भी सकता हैं कि रहाणे और रोहित को पारी की शुरआत की जिम्मेदारी दी जाये जबकि राहुल को नंबर पर मौका दिया जाए, ऐसे में नंबर 5-6 के लिए पंड्या और धोनी सबसे अच्छे विकल्प होगे.

मध्यक्रम : विराट कोहली, मनीष पाण्डेय, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या/ सरफ़राज़ खान

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.