मुंबई। अंडर-19 विश्‍व कप शुरू होने में है और भारतीय युवा टीम के कोच राहुल द्रविड़ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। हमेशा लीक से हटकर सोचने वाले पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ अपनी युवा टीम को उस जगह ले गए जहां बॉलीवुड ब्‍लॉकबस्‍टर शोले की शूटिंग की गई थी यानी रामनगर।

इस गांव तक बेंगलुरु से कुछ घंटों की यात्रा के बाद पहुंचा जा सकता है, जो पहाड़ियों के बीच स्थित है। यहीं अंडर-19 टीम के लिए बूट कैंप (सैनिकों की तैयारी के लिए शिविर जैसा) आयोजित किया गया।

Advertisment
Advertisment

टीम के गेंदबाजी कोच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पारस महांब्रे ने कहा- “इसका लक्ष्य खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल पैदा करना था। यह द्रविड़ का विचार था। खिलाड़ी अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्हें एक साथ लाना बेहद महत्वपूर्ण है। इससे उनमें टीम भावना पैदा होगी। तभी वे बतौर टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”

इस बूट कैंप में खिलाड़ियों ने रस्सी पर कमांडो क्रॉल, रॉक क्लाइबिंग और रैपलिंग (रस्सी पर चढ़ना) किया। खिलाड़ियों के साथ द्रविड़ ने भी सभी गतिविधियों में हिस्सा लिया।

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...