विराट के सामने सातवीं बार किसी टीम का सूपड़ा साफ़ करने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही ऐसा करने वाली दुनिया की नम्बर 1 टीम होगी भारत 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज का पहला मैच 17 सितम्बर से खेला जाना है. भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर असधारण प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के बाद टीम के खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है. भारतीय टीम ने जिस तरह श्री लंका जिस तरह  9-0 से मात दी है, टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया को भी उसी तरह रौंदा जाए. भारतीय टीम यदि ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हरा देती है, तो वह दुनिया की नंबर एक की टीम बन जाएगी.

हालांकि,इसमें कोई दोराय नही कि किसी भी टीम को लगातार पांच मैच हराना आसान काम नही है, वो भी उस टीम को जो कि आप के बराबर हो और रैंकिंग में आप से ऊपर, लेकिन टीम का जिस तरह का प्रदर्शन है उससे यह नामुमकिन कतई नही लग रहा है. भारतीय टीम ने पिछले 6 सालों में 5 बार सामने वाली टीम को 5-0 से मात दी है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ जानते हैं आखिर किन टीमो को-

श्रीलंका 2017 –

विराट के सामने सातवीं बार किसी टीम का सूपड़ा साफ़ करने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही ऐसा करने वाली दुनिया की नम्बर 1 टीम होगी भारत 2

यह जीत भारत ने हाल ही में दर्ज की है. जिसमे श्रीलंका टीम पूरे टूर्नामेंट में कहीं भी टक्कर देती हुई नजर नही आई. हालांकि टीम ने दूसरे और तीसरे मैच में कुछ संघर्ष किया लेकिन, महेंद्र सिंह धोनी के आगे वह हार मानने में मजबूर हो गये. भारतीय टीम ने श्रीलंका को दूसरी बार 5-0 से मात दी है. इससे पहले भी एक बार टीम ने हराया था. नीचे जानिये कब ?

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका 2014-

विराट के सामने सातवीं बार किसी टीम का सूपड़ा साफ़ करने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही ऐसा करने वाली दुनिया की नम्बर 1 टीम होगी भारत 3

यह बात भी ज्यादा पुरानी नही है, हां इतना जरूर है तब श्रीलंकाई टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई थी. टीम में तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने जैसे स्टार खिलाड़ी थे. इन खिलाड़ियों के बावजूद भारतीय टीम ने श्रीलंका को 5-0 से मात दी थी.

तब श्रीलंका टीम ने भारत का दौरा किया था. इस सीरीज में भी श्रीलंका टीम केवल आखिरी मैच में कुछ भारी पड़ती हुई दिखाई पड़ी थी, लेकिन विराट कोहली के 126 गेंदों पर शानदार 139 रनों ने भारत को तीन विकेट से जीत दिला श्रीलंका का सफाया कर दिया.

जिम्बाब्वे 2013-

विराट के सामने सातवीं बार किसी टीम का सूपड़ा साफ़ करने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही ऐसा करने वाली दुनिया की नम्बर 1 टीम होगी भारत 4

सन 2013 में भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे का दौरा किया और टीम की कमान थी, वर्तमान कप्तान कोहली के ही हाथों में. भारत 5 मैचों की सीरीज खेलने भारत पंहुचा था. जिम्बाबे के सामने भारतीय टीम ने उम्मीद के मुताबिक ही खेल दिखाया और और सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया.

इंग्लैंड 2011-

विराट के सामने सातवीं बार किसी टीम का सूपड़ा साफ़ करने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही ऐसा करने वाली दुनिया की नम्बर 1 टीम होगी भारत 5

जुलाई के महीने में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम को मेजबान के साथ 5 मैचों की सीरीज खेलनी थी.  भारत ने घरेलू माहौल का पूरा फायदा उठाया और इंग्लैंड को पांचों मैच में मात दी. इंग्लैंड टीम भारतीय उप महाद्वीप में कभी भी अपनी लय में नही दिखाई दी है.

मोहाली में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 300 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य भी हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड 2010 –

विराट के सामने सातवीं बार किसी टीम का सूपड़ा साफ़ करने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही ऐसा करने वाली दुनिया की नम्बर 1 टीम होगी भारत 6

भारत दौरे पर 5 मैचों की सीरीज खेलने आई न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ भारत के सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया था. गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे. गंभीर के लिए यह मौका था कि वह अपनी काबलियत साबित कर सकें और गौतम ने इसे बखूबी साबित किया.

गौतम ने शानदार कप्तानी ही नहीं की, बल्कि बल्ले से भी पूरी सीरीज में 109.66 की औसत से 329 रन बनाए. भारत ने 5-0 से न्यूजीलैंड को परास्त कर सूपड़ा साफ़ कर दिया.

इंग्लैंड 2008 –

विराट के सामने सातवीं बार किसी टीम का सूपड़ा साफ़ करने का सुनहरा मौका, ऐसा करते ही ऐसा करने वाली दुनिया की नम्बर 1 टीम होगी भारत 7

इस सीरीज में 7 वनडे खेले जाने थे, लेकिन मुंबई पर हुए हमले के कारण सीरीज को 5 मैचों तक सीमित कर दिया गया. कई बार बारिश ने इंग्लैंड की हार को टालने की कोशिश की, लेकिन वह भी भारत को 5-0 से जीतने से नहीं रोक सकी.

इस सीरीज में कटक में इंग्लैंड के केविन पीटरसन द्वारा बनाया गया शतक भी भारत की जीत को नहीं टाल सका और भारत ने 5-0 से व्हाइटवाश किया.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...