INDvNZ: जिस खिलाड़ी की वजह से किया ऑस्ट्रेलिया फतह पहले वनडे मैच से उसका बाहर होना तय, खुद कोहली ने की पुष्टि 1

भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच कल,यानि 22 अक्टूबर को मुम्बई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम मेॆ खेला जायेगा।

होने वाले इस अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के पहले एक तरफ जहां कोहली के विराट रणबांकुरें लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट जगत में अपना वर्चस्व बनाए रखा, वहीं दूसरी तरफ मेहमान न्यूजीलैण्ड टीम भारतीय टीम द्वारा फतह की जा रही लगातार सीरीज पर ब्रेक लगाकर ट्राॅफी के साथ अपने घर को रवाना होना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

रहाणे का टीम से बाहर होना लगभग तय

INDvNZ: जिस खिलाड़ी की वजह से किया ऑस्ट्रेलिया फतह पहले वनडे मैच से उसका बाहर होना तय, खुद कोहली ने की पुष्टि 2

खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के एक दिन पहले किए गए प्रेस कांफ्रेस में भारतीय टीम की तरफ से कप्तान कोहली मीडिया के सवालों का मुखातिब किए, जिसमें अंजिक्य रहाणे के वापसी को लेकर पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

जब चार खिलाड़ी एक ही पोजीशन में खेलते हैं, तो फिर टीम का संयोजन इसी तरह बनता है और निश्चित तौर पर अब इनमें से एक को बाहर बैठना होगा, क्योंकि केवल दो ही अंतिम एकादश में खेल सकते हैं. इसीलिए यह साफ है कि कल के होने वाले मैच में रहाणे को टीम में जगह नहीं मिल पायेगी।’

Related image

Advertisment
Advertisment

जैसे ही कप्तान कोहली ने रहाणे को लेकर अपना यह वक्तव्य दिया,वैसे ही यह पूरी तरह साफ हो गया कि न्यूजीलैण्ड के खिलाफ रविवार को होने वाले अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे की टीम में जगह नहीं मिल पाएंगी।

राहुल को जगह नहीं दे पाने के रहस्य से उठा पर्दा

INDvNZ: जिस खिलाड़ी की वजह से किया ऑस्ट्रेलिया फतह पहले वनडे मैच से उसका बाहर होना तय, खुद कोहली ने की पुष्टि 3

प्रेस कांफ्रेस के दौरान कोहली ने के एल राहुल को टीम में जगह नहीं मिल पाने के रहस्य का उजागर करते हुए कहा कि,

हमारे पास के एल राहुल और अजिंक्य रहाणे जैसे दो अन्य सलामी बल्लेबाज है। निश्चित तौर पर चली रही इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में खुद को टीम के अन्दर बनाए रखने के लिए सभी को अपना शत-प्रतिशत देना पड़ेगा।

Image result for kl rahul sad

इसी का फायदा पिछली सीरीज में रहाणे ने उठाया,वहीं दूसरी तरफ के एल राहुल इस मामले में थोड़ा पीछे रह गये। फिर भी यह टीम के लिए काफी अच्छा रहता है, कि आपके ज्यादातर खिलाड़ी फाॅर्म में रहे और आपको किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकलना हो, उसके लिए काफी सोचना पड़े।”