STATS: इंदौर में आया हिटमैन रोहित शर्मा नाम का तूफान मैच में बना डाले कुल 27 ऐतिहासिक रिकार्ड्स 1

आज शुक्रवार, 22 दिसम्बर को भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की पेटीएम श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट, स्टेडियम में खेला गया. जहाँ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की झड़ी सी लगा दी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा तो आज रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. रोहित ने मात्र 35 गेंदों में शतक लगा डाला और टीम ने अपने 20 ओवर के खेल में कुल पांच विकेट के नुकसान पर 260 रनों का स्कोर बनाया.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की टीम 260 रनों के बड़े स्कोर के जवाब में सिर्फ 177 रन ही बना सकी और यह मैच 88 रन से हार गयी. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से यह श्रृंखला जीतकर अपने नाम की.

STATS: इंदौर में आया हिटमैन रोहित शर्मा नाम का तूफान मैच में बना डाले कुल 27 ऐतिहासिक रिकार्ड्स 2

आइये डालते हैं, एक नजर मैच में बने अहम रिकार्ड्स पर:-

1 . इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच का आयोजन किया गया.

Advertisment
Advertisment

2 . रोहित शर्मा ने इस में ताबड़तोड़ 118 रन बनाये. T-20I में उनका यह दूसरा शतक रहा. ऐसे करने वाले वह टीम इंडिया के सबसे पहले बल्लेबाज रहे.

3 . रोहित शर्मा {118अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा.

. T-20I में दो शतक लगाने वाले रोहित शर्मा टीम इंडिया के पहले और विश्व के पांचवे बल्लेबाज रहे.

STATS: इंदौर में आया हिटमैन रोहित शर्मा नाम का तूफान मैच में बना डाले कुल 27 ऐतिहासिक रिकार्ड्स 3

रोहित शर्मा ने अपना शतक मात्र 35 गेंदों में ही पूरा कर लिया. T-20I का यह सबसे तेज शतक रहा. इस मामले में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर {35}
की बराबरी की.

6 . पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और के एल राहुल ने 165 रन की साझेदारी निभाई. T-20I टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी साझेदारी रही.

7 . रोहितं शर्मा ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 10 छक्के लगाये. वनडे और T-20I क्रिकेट की एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित विश्व के पहले बल्लेबाज रहे.

8 . इस साल रोहित शर्मा अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 64 छक्के लगा चुके हैं. एक कैलंडर इयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में हिटमैन ने एबी डीविलियर्स {63} को पीछे छोड़ा.

STATS: इंदौर में आया हिटमैन रोहित शर्मा नाम का तूफान मैच में बना डाले कुल 27 ऐतिहासिक रिकार्ड्स 4

9 . T-20I क्रिकेट की एक पारी में 10 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा विश्व के पहले कप्तान रहे.

10 . रोहित शर्मा {118} अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान का यह पहला शतक और सबसे बड़ा स्कोर रहा.

11 . महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे किये.

12 . रोहित शर्मा {35} गेंदों में शतक ओवर ऑल टी ट्वेंटी क्रिकेट का यह पांचवां सबसे तेज शतक रहा. पहला स्थान पर क्रिस गेल {30} का नाम आता हैं.

STATS: इंदौर में आया हिटमैन रोहित शर्मा नाम का तूफान मैच में बना डाले कुल 27 ऐतिहासिक रिकार्ड्स 5

13 . वनडे और अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले रोहित शर्मा देश के पहले और विश्व के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी रहे.

14 . के एल राहुल {89} T-20I क्रिकेट में उनका यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा और पहली बार ऐसा देखने को मिला जब उन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार दो बार 50+ पारियां खेली हो.

15 . टीम इंडिया ने इस मैच में 260/5 का स्कोर बनाया. T-20I क्रिकेट में टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. पिछले 244/4 बनाम वेस्टइंडीज.

16 . भारतीय टीम ने अपनी पारी में कुल 21 छक्के लगाये. पहली बार ऐसा हुआ जब टीम ने एक पारी में इतने सिक्स लगाये हो.

STATS: इंदौर में आया हिटमैन रोहित शर्मा नाम का तूफान मैच में बना डाले कुल 27 ऐतिहासिक रिकार्ड्स 6

17 . भारतीय टीम {260/5T-20I में किसी भी टीम का यह दूसरा सबसे स्कोर रहा.

18 . रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 91.52% रन कुल चौके और छक्को से बनाये. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बढ़िया रिकॉर्ड रहा.

19 . इस पूरे टी 20 मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 31 छक्के लगाये. किसी एक T-20I में ऐसा दूसरी बार देखने को मिला, जब इतने छक्के लगे हो. पहले स्थान पर वेस्टइंडीज बनाम भारत 32 चक्के.

20 . युजवेंद्र चहल इस मैच के आंकड़े 4/52 के रहे. किसी एक T-20I में चार विकेट लेने के लिए 50 से ज्यादा रन खर्च करने वाले वह पहले गेंदबाज रहे. पिछले रिकॉर्ड 4/46 सचित्रा सेनानायका.

STATS: इंदौर में आया हिटमैन रोहित शर्मा नाम का तूफान मैच में बना डाले कुल 27 ऐतिहासिक रिकार्ड्स 721 . टीम इंडिया यह मुकाबला 88 रनों से जीतने में सफल रही. T-20I में टीम की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही.

22 . यह पहला मौका रहा रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय टी20 श्रृंखला जीती हो.

23 महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के {337}लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

24 . यह चौथा ऐसा मौका रहा, जब युजवेंद्र चहल ने एक T-20I पारी में चार विकेट लिए हो. ऐसा करने वाले वह देश के पहले गेंदबाज रहे.

STATS: इंदौर में आया हिटमैन रोहित शर्मा नाम का तूफान मैच में बना डाले कुल 27 ऐतिहासिक रिकार्ड्स 8

25 . इस मैच में श्रीलंका के कुसल परेरा ने मात्र 26 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया. श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में यह दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक रहा. पहला कुमार संगकारा {21}.

26 . इस साल रोहित शर्मा अ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह आठवां शतक रहा. विराट कोहली {11के बाद वह दूसरे स्थान पर रहे.

27 . श्रीलंका की टीम ने अपने अंतिम 9 विकेट सिर्फ 27 रनों के भीतर खोये.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.