महिला विश्वकप: फाइनल में भारत को लग सकता है बड़ा झटका, टीम की स्टार खिलाड़ी हुई चोटिल 1
DERBY, ENGLAND - JULY 20: Harmanpreet Kaur of India poses with a Hublot watch during the ICC Women's World Cup 2017 match between Australia and India at The 3aaa County Ground on July 20, 2017 in Derby, England. (Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

महिला विश्व कप के फाइनल का मंच तैयार हो चूका हैं. फाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड्स में होगा. फाइनल में भारतीय टीम पहली बार विश्व कप का ख़िताब करने की कोशिश करेगी. हालांकि फाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका लगा हैं. टीम की स्टार बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गए हैं

मैच के दौरान लगी थी चोट 

Advertisment
Advertisment
महिला विश्वकप: फाइनल में भारत को लग सकता है बड़ा झटका, टीम की स्टार खिलाड़ी हुई चोटिल 2
(Photo credit: Getty Images)

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में टीम की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को कलाई में चोट लग गए थी. जिस वजह से उन्हें मेडिकल अटेंशन भी लेना पड़ा था. हालाँकि अपनी इस चोट के बाद हरमनप्रीत ने खेलना ज़ारी रखा. इस दौरान उन्होंने 115 गेंदों में 171 की शानदार पारी खेल कर भारत को फाइनल में पहुँचा दिया.

टीम के फिजियो रख रहे है ध्यान 

महिला विश्वकप: फाइनल में भारत को लग सकता है बड़ा झटका, टीम की स्टार खिलाड़ी हुई चोटिल 3
( Getty Images)

इशांत शर्मा ने बाँधे वीरेंद्र सहवाग के तारीफों के पूल, बताया कैसे 2007 में ऑस्ट्रेलिया के 3 बड़े बल्लेबाजो को सहवाग के साथ मिलकर भेजा पवेलियन

Advertisment
Advertisment

अपनी चोट के बारें में बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि “टीम के फिजियो मेरा ध्यान रख रहें हैं. उन्होंने मुझे अभी इंजेक्शन दे रखा हैं. ताकि मुझे दर्द न हो. अभी मुझे मेरी कलाई में किसी भी तरह का कोई भी दर्द महसूस नही हो रहा हैं. मुझे उम्मीद है आने वाले समय में मै पूरी तरह से फिट हो जाउंगी.”

आप को बता दे कि हरमनप्रीत अपनी इस चोट की वजह से दूसरी पारी में मैदान में वापस भी नही आ सकी थी.

मिताली ने भी फाइनल में खेलने की उम्मीद जताई 

मिताली राज ने मैच जीतने के बाद हरमनप्रीत की चोट के बारें में बात करते हुए कहा कि “मुझे उम्मीद है वो फाइनल में हिस्सा ले पायेगी.”

इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया को हरा कर 2005 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची हैं.