"इनसाइड एज" में दिखेगा क्रिकेट का वो काला सच, जिससे अब तक प्रसंशक है पूरी तरह से अनजान 1

भारत और क्रिकेट का रिश्ता बेहद पुराना रहा हैं. क्रिकेट के खिलाड़ियों पर लगतार बन रही मूवी के बीच फिक्सिंग पर आधरित मूवी भी जल्द ही रिलीज़ होनी वाली है. ये फिल्म आईपीएल  में हुई फिक्सिंग पर आधारित हैं. ये मूवी 10 जुलाई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी.

क्रिकेट पर लगतार बन रही हैं मूवी  

Advertisment
Advertisment
"इनसाइड एज" में दिखेगा क्रिकेट का वो काला सच, जिससे अब तक प्रसंशक है पूरी तरह से अनजान 2
photo credit: google

आज कल क्रिकेट पर आधारित मूवी लगतार बन रही हैं. इनसाइड एज से पहले एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, अजहर, सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स जैसी मूवी आ चूकी हैं. ऐसे में इनसाइड एज क्रिकेट के अनछुए पहलुओं पर आधरित होगी. 

सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं 

"इनसाइड एज" में दिखेगा क्रिकेट का वो काला सच, जिससे अब तक प्रसंशक है पूरी तरह से अनजान 3
photo credit: google

इनसाइड एज के प्रोमो से लग रह हैं मूवी आईपीएल और फिक्सिंग पर आधारित हैं.ऐसे में मूवी के निर्देशक करन अंशुमान ने मूवी के बारे में बात करते हुए कहा कि “हाँ, ये सच हैं ये मूवी कई सारी घटनाओं पर आधारित हैं. मैं लगतार अखबार में इस तरह की घटनाओं के बारें पढ़ रहा था. वही से मैंने इस मूवी के स्टोरी पर काम किया.”      पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की हार के बाद भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, नम आँखों से कही ये बात!

उन्होंने आगे कहा कि “ये मूवी और खेल पर आधारित मूवी से अलग हैं. क्रिकेट को हमेशा से ही पुरुषों का खेल माना जाता हैं. लेकिन मेरी वेब सीरीज में महिला पात्र भी बेहद मजबूत हैं. हम ने कोशिश की हैं कि फिल्म में महिलाओं का किरदार बेहद मजबूत हो और लेखकों ने इस तरह के पात्र लिखने की पूरी कोशिश की. इस मूवी के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी है.”

Advertisment
Advertisment

ऋचा चड्डा और विवेक ओबरॉय भी हैं 

इस वेब सीरीज में ऋचा चड्डा और विवेक ओबरॉय जैसे बड़े सितारें भी हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा कि इस वेब सीरीज में मैं एक टीम का मालकिन का रोल कर रही हूँ.मुझे नही लगता हैं ये रोल  किसी भी पर भी आधारित हैं.

वही विवेक ने किरदार के बारे में बात करते बताया कि वो इस मूवी में एक मास्टरमाइंड का रोल प्ले कर रहें हैं. जिसके आते ही ये खेल पूरी तरह से बदल जाता हैं.     पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सचिन, सहवाग और गांगुली को छोड़ ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

 

प्रोमो यहाँ देखे