काफी लोग उपर से शानदार खिलाडी बनकर आते है, लेकिन कुछ गलत चीजों की वजह से उनका ध्यान क्रिकेट से हट जाता है ऐसा ही एक नाम है विनोद कांबली. कांबली का टेस्ट में औसत 54.2 का है, लेकिन अपने गलत व्यवहार की वजह से उनको आगें कभी मौका नहीं मिला और उन्होंने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. क्रिकेट छोडने के बाद भी कांबली सुर्खियों में बने रहते है.
1.सिद्धू और रमीज राजा को ट्विटर पर गालिया देना:
थोडे दिन पहले कांबली ने ट्विटर पर सिद्धू और रमीज राजा को गालिया दी लेकिन मेरे किसी दोस्त ने ऐसी हरकत की है ऐसा कहकर उन्होंने ये विवाद बंद कर दिया.
2.सचिन पर सवाल उठायें, जब सचिन ने उन्हें अपनी पार्टी में नहीं बुलाया:
सचिन रिटायर होने के बाद उन्होंने सभी को पार्टी में बुलाया था लेकिन कांबली को उन्होंने नहीं बुलाया था इसलिए कांबली ने सचिन पर भी सवाल उठायें थे.
3.रिऐलिटी शॉ में सचिन के खिलाफ बोल दिया:
एक रिएलिटी शो में उन्होंने सचिन को अपने करियर खराब करने का दोषी बताया और कहा था की सचिन की वजह से मेरा करियर बर्बाद हुआ.
4.मैच फिक्सिंग पर विवादित बयान:
कांबली ने 2011 में एक न्यूज पर कहा था, कि उन्हें लगता है की 1996 का श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल फिक्स था ऐसा बोलकर वे खुद एक विवाद में फसे थे.
5.सोसायटी के पैसे नहीं भरे:
कांबली जिस सोसायटी में रहते है उसके पैसे उन्होंने नहीं भरे है 4 साल के 10 लाख रू उन्होंने नहीं दिए है.
6.अपने जाती को गाली दी:
कांबली ने कहा था, कि कांबली एक काले लोग है और इसीलिए उन्हें कही मौका नहीं मिलता.
7.बैक में लोन नहीं भरा:
कांबली ने डोंबिवली नगरी सहकारी बैक का लोन नहीं भरा है. उस बैक से कांबली ने लोन लिया था लेकिन अब तक उन्होंने वो नहीं भरा है.

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...