भारत के बाये हाथ के बल्लेबाज गौतम गम्भीर अपने स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिये जाने जाते है, गंभीर ने कई मौको पर भारतीय टीम को विजय दिलाया है, गम्भीर सहवाग और सचिन से भी खतरनाक बल्लेबाज माने जाते है.

गम्भीर एक अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान के रूप में भी जाने जाते है, गम्भीर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए अपने इस कौशल का परिचय भलीभांति दिया और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक नई ऊचाई तक पहुंचाया, ऐसे ही गौतम गम्भीर के बारे में हम यहाँ कुछ रोमांचक और अज्ञात तथ्य प्रदर्शित कर रहे है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ गौतम गम्भीर के बारे में रोमांचक तथ्य प्रदर्शित कर रहे है:

1.गम्भीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था.

2.गम्भीर का निक नेम गौती है, उनके साथी खिलाड़ी उन्हें इसी नाम से बुलाते है.

3.गम्भीर के पिता का नाम दीपक गम्भीर है, उनका टेक्सटाइल का बिजनेस है, जबकि उनकी माता सीमा गम्भीर एक हाउस वाइफ है.

Advertisment
Advertisment

4.गम्भीर ने सिर्फ 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली के माडर्न स्कूल में हुयी थी. जबकि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनवर्सिटी के हिन्दू कालेज से किया था.

5.गम्भीर एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने लगभग 9 मुख्य टीमो के लिये खेला है, जैसे भारत, दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएसन प्रेसिडेंट xi.

6.गम्भीर को 2008 में भारतीय राष्टपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया.

7.लगातार 5 टेस्ट मैचो में 5 शतक लगाने वाले गम्भीर एक मात्र खिलाड़ी है, जबकि ऐसा करने वाले वो विश्व के चौथे खिलाड़ी है.

8.2009 में गम्भीर ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया, जिसके लिये उन्हें आईसीसी द्वारा उस साल का “टेस्ट प्लेयर आफ द इयर” का आवार्ड दिया गया.

9.गम्भीर ने संजय भारद्वाज और राजू टंडन की निगरानी में दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की.

10.गम्भीर को 2000 में पहली बार नेशनल क्रिकेट एकेडमी बंगलौर में खेलना का मौका मिला.

11.गम्भीर 2011 में नतासा जैन के साथ शादी के बंधन में बधे. जो एक बिजनेस फैमली से सम्बन्ध रखती है.