पंजाब के दिग्गज खिलाड़ियों के कुछ ऐसे राज जिन्हें कोई जानता, पढ़ कर आप भी रह जायेंगे हैरान 1

क्रिकेट की दिवानगी कुछ इस तरह बढ़ गई है लोग अपने चहेते खिलाड़ी की तरह अपना ड्रेसिंग स्टाइल, हेयर स्टाइल बदल लेते हैं। अधिकतर होता है ये खिलाड़ी अपनी निजी जिंदगी को साझा ही नहीं करते हैं। लेकिन उनके करीबी लोग या कुछ दोस्त उनसे जुड़ी जानकारियों को साझा कर देते हैं।  स्टीव स्मिथ की लाजवाब पारी के बाद भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ उनका कायल

इसी सिलसिले में हम आपको बताते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों की कुछ दिलचस्प बातें।

Advertisment
Advertisment

डेविड मिलर-

पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार डेविड मिलर के दोनों पैरों में अंतर है। दरअसल उनका दायां पैर बायें पैर से बड़ा है। इस वजह से उन्हें जूते खरीदने में काफी दिक्कत महसूस होती है। हालांकि इसके बावजूद वो अपना धमाकेदार प्रदर्शन करते रहते हैं। इसके अलावा एक बात यह भी है कि उन्हें खाने के साथ हरी मिर्च खाना पसंद है।

मोहित शर्मा-

भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके मोहित शर्मा को बाइक्स का शौक है। दिलचस्प बात यह है कि बाइक्स में भी पुरानी बाइक्स ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने इस पर एक बार कहा था कि उन्हें यामाहा 350 और आरएक्स 100 ज्यादा पसंद है। मोहित ने बताया था, कि वो किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ना चाहते थे, लेकिन शुरूआत में उन्हें नहीं लिया गया था।

Advertisment
Advertisment

एक बचपन की बात साझा करते हुए कहा था, कि मैं बचपन में फर्श पर फिसलने की कोशिश करता था। एक बार फिसलते हुए गिर गया और मेरा दांत टूट गया था। मैंने उस दांत को बहुत ढूंढा था पर वो नहीं मिल पाया था।

अक्षर पटेल-

टीम में अपनी धाक जमा चुके अक्षर जूतों के शौकिन हैं। इन्हें जूते पहनना बेहद पसंद है। अक्षर के पास करीब 25 से 30 जोड़ी जूते हैं। इन्हें क्रिस जॉर्डन जूते बहुत पसंद है।  KXIP vs RCB: 8.5वीं गेंद पर मंदीप सिंह ने लगाया आईपीएल 10 का सबसे लम्बा छक्का वाटसन भी रह गये दंग

इयान मोर्गन-

इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी मोर्गन बेड-टी के आदी हैं। उन्हें सुबह उठते ही चाय की जरूरत महसूस होती है। मोर्गन का कहना है, कि वो चाय पिये बिना रह ही नहीं सकते हैं। इसके अलावा वो घुड़सवारी के भी शौकीन हैं। वो छुट्टियों में घुड़सवारी करना पसंद करते हैं।