ऐसे हैं हमारे प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली 1


सौरभ गांगुली का पहली बार टीम में शामिल होना

dada arrival

सौरव को पहली बार 1992 में भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन वे तुरंत ही टीम से निकाल दिए गए. वजह यह थी कि उनका व्‍यवहार कुछ लोगों को रास नहीं आया और उन्‍होंने टीम मैनेजमेंट से शिकायत कर दी। हालांकि, सौरव ने हिम्‍मत नहीं हारी और लगातार मैदान पर पसीना बहाते रहे। 1996 में लॉड्स में अपने पहले ही मैच में सौरव ने शतक जड़ दिया। सौरव को यह मौका भी नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से मिला था, जिनकी उस समय तत्‍कालीन कप्‍तान अजहरुद्दीन से अनबन हो गई थी, और उन्‍होंने खेलने से इनकार किया था।

Advertisment
Advertisment

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...