ऐसे परिवार जिनकी तीन पीढि़यों ने खेला अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट 1

दत्‍ताराम हिंडलेकर, विजय मांजरेकर और संजय मांजरेकर

दत्‍ताराम हेंडलकर अंकल थे विजय मांजरेकर के और विजय पिता थे संजय मांजरेकर के। तीनों ने ही अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत का प्रतिनिधित्‍व किया।

Advertisment
Advertisment

duttaram
दत्‍ताराम हिंडेलकर ने भारत के लिए विकेटकीपर के रूप में खेला। उन्‍होंने 1936-43 के बीच तीन टेस्‍ट खेले जिसमें 71 रन बनाए और तीन कैच लपके।

vijay
दत्‍ताराम के भतीजे विजय मांजरेकर भारत के लिए बल्‍लेबाज के रूप में खेले। विजय ने 1952-65 के बीच 55 टेस्‍ट खेले और 3,208 रन बनाए।
sanjay

विजय के बेटे और दत्‍ताराम के परपोते (भतीजे) संजय मांजरेकर ने भारत की तरफ से 1987-96 के बीच 37 टेस्‍ट और 74 वन-डे खेले। उन्‍होंने टेस्‍ट में 2,043 और वन-डे में 1,994 रन बनाए।

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...