International cricketers who make poor record of most runout

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसको हर कोई देखना पसंद करता है और इस खेल में शानदार बल्लेब्जी के साथ ही विकेट के बीच दौड़कर रन लेने के लिए भी सराहा जाता है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस काम में माहिर थे और उन्होंने इंटरनेशनल मैचों में रनों का एक नया रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जो विकेट के बीच दौड़कर रन लेने में नाकामयाब रहे और कई बार रन आउट हुए. इस मामले में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ख़ासे माहिर थे.

तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जो मैदान में रन लेते वक्त कई बार रन आउट हुए हैं. जी हां, ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अपनी फिटनेस और भरी शरीर की वजह से दौड़ लगाने में सक्षम नहीं थे. इस वजह से उनके नाम एक बुरा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो रन आउट का था.

Advertisment
Advertisment

 

इंजमाम उल हक़ 

International cricketers who make poor record of most runout

इंजमाम उल हक़ क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम जो मैदान में रन लेते वक्त सबसे ज्यादा रन आउट हुआ. जी हां इंजमाम के नाम सबसे खराब रिकॉर्ड दर्ज है जो उनको अवल दर्जे पर बनाता है. इंजमाम विकेट के बीच रन लेने में सबसे असफल रहे हैं. बता दें कि इंजमाम ने अपने करियर में कुल 350 वनडे मैच खेले हैं जिसमे उनके 11739 रन शामिल हैं. इस पुरे दौर में वह 38 बार अन आउट हुए हैं जो बेहद शर्मनाक है.

Advertisment
Advertisment

इंजमाम कई बार तो अविश्वसनीय तरीके से आउट हुए हैं, जिसको देखकर सभी एकदम हैरान रह गए. यही नहीं कई दिग्गज क्रिकेटरों को ऐसा लगता है कि आखिर इंजमाम ऐसे कैसे आउट हो जाते हैं. मतलब उनके रन आउट होने पर किसी को विश्वास ही नहीं हो पता है.

अर्जुन रणतुंगा

International cricketers who make poor record of most runout

श्रीलंका के एक मात्र खिलाड़ी जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे. लेकिन इसके साथ ही वह एक खराब रनर भी थे. जी हां अर्जुन क्रिकेट जगत के एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो अपने रन आउट को लेकर भी कई बार सुर्ख़ियों में रहे हैं. अगर अर्जुन के आंकड़ो पर नजर डाले तो आप यह पायेंगे कि वह अपनी पारियों में कई बार रन आउट हुए हैं.

जी हां, श्रीलंका का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बुरी तरह से रन आउट हुए थे. इसके साथ ही अर्जुन ने अपने करियर में कुल 255 वनडे मैच खेले हैं, जिनमे वह 30 बार रन आउट हुए.

वसीम अकरम 

International cricketers who make poor record of most runout

पाकिस्तान के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक वसीम अकरम ने अपने क्रिकेट करियर में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं, जो एक बेहतरीन रिकॉर्ड है. लेकिन वसीम के नाम सबसे अधिक बार रन आउट होने का रिकॉर्ड भी शामिल है. जी हां, वसीम अपने करियर में 37 बार रन आउट हुए हैं. वसीम ने 280 क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी की है, जिसमे उनके नाम 37 बार रन आउट होने का एक शर्मसार रिकॉर्ड भी है.

स्टीव वॉ 

International cricketers who make poor record of most runout

स्टीव का वनडे करियर काफी शानदार रहा है और उनके करियर में कुल 7569 रन शामिल हैं. लेकिन इन सब के साथ ही स्टीव के करियर में रन आउट होने का भी काफी खराब रिकॉर्ड रहा है. जी हां, स्टीव विकेट के बीच रन लेने में कई बार असफल रहे हैं. स्टीव करियर में 27 बार रन आउट हुए हैं, जिसमे उन्होंने अपने साथी को 52 बार रन आउट भी करवाया.

मर्विन अट्टापट्टू 

International cricketers who make poor record of most runout

श्रीलंका टीम का सबसे धीमा फिल्डर माना जाने वाले मार्विन का बल्लेबाजी में भी यही हाल था. जी हां, मार्विन श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब खिलाड़ी में से एक रहे हैं. खराब फील्डर होने के साथ ही वह एक अनफिट बल्लेबाज भी थे, जो 230 पारियों में खेले मैच में 37 बार रन आउट हुए.